6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”PK” के साथ रिलीज होगा ”Broken Horses” का टीजर

जानेमाने फिल्‍ममेकर विधु विनोद चोपडा की हॉलीवुड फिल्‍म ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ का टीजर आमिर खान की आगामी फिल्‍म ‘पीके’ के साथ जारी किया जायेगा. फिल्‍म 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है. ‘पीके’ के साथ रिलीज होने के कारण यह ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंच पायेगा. वहीं विधु विनोद की एक और फिल्‍म ‘वजीर’ का […]

जानेमाने फिल्‍ममेकर विधु विनोद चोपडा की हॉलीवुड फिल्‍म ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ का टीजर आमिर खान की आगामी फिल्‍म ‘पीके’ के साथ जारी किया जायेगा. फिल्‍म 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है. ‘पीके’ के साथ रिलीज होने के कारण यह ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंच पायेगा. वहीं विधु विनोद की एक और फिल्‍म ‘वजीर’ का टीजर भी इसी दिन लॉन्‍च किया जायेगा.

फिल्म ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ के प्रमोशन और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन का काम देखने वाली कंपनी फॉक्स स्टार स्टूडियो की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शिखा कपूर का कहना है कि,’ विधु विनोद चोपड़ा की यह फिल्म सीमाओं से पार है. उन्‍होंने ऐसी-ऐसी कहानियां रची हैं जो दर्शकों की सोच से परे है. उनकी फिल्‍में सिने प्रेमियों का दिल जीतने में कामयाब साबित हुई हैं.’

उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि,’ फिल्म ‘ब्रोकन हॉर्सेज’ भी विधु विनोद की बाकी फिल्‍मों जैसी बेहतरीन फिल्‍म है. इसका पहला टीजर दर्शकों तक फिल्‍म ‘पीके’ के साथ पहुंचेगा. इस तरह बड़ी संख्या में दर्शक इसे देख पाएंगे.’

फिल्‍म ‘पीके’ के पहले पोस्‍टर से ही सुर्खियों में हैं. फिल्‍म में आमिर खान, अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्‍त और बोमन ईरानी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. ‘पीके’ को लगभग 5200 स्‍क्रीन पर रिलीज किया जायेगा. वहीं दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि ‘पीके’ के टिकटों के दाम नहीं बढाये जायेंगे. फिल्‍म निर्माताओं ने इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि फिल्‍म सबलोग देख सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें