11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमिर की ”PK” रिलीज, क्‍या तोड़गी शाहरुख-सलमान का रिकॉर्ड ?

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ रिलीज हो गई है. इस फिल्‍म का इंतजार आमिर के फैंस बडी बेसब्री से कर रहे थे. अनुष्‍का शर्मा और आमिर की जोड़ी पहली बार बडे़ पर्दे पर एक साथ नजर आ रही है. वहीं फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्‍त और बोमन ईरानी मुख्‍य भूमिकाओं में […]

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ रिलीज हो गई है. इस फिल्‍म का इंतजार आमिर के फैंस बडी बेसब्री से कर रहे थे. अनुष्‍का शर्मा और आमिर की जोड़ी पहली बार बडे़ पर्दे पर एक साथ नजर आ रही है. वहीं फिल्‍म में सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्‍त और बोमन ईरानी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म का निर्देशन जानेमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी ने किया है. वहीं फिल्‍म निर्माताओं ने कहा था कि फिल्‍म 300 करोड के क्‍लब में शामिल होगी.

‘पीके’ के टीजर रिलीज के दौरान आमिर ने कहा था कि,’ अब तक के मेरे करियर में यह मेरी सबसे मुश्किल फिल्‍म थी. मेरे करियर के 25 साल एक तरफ और ‘पीके’ एक तरफ. मेरा किरदार बेहद चुनौतीपूर्ण था.’ आमिर के किरदार का संस्‍पेंस बरकारर रखा गया है. वहीं निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने कहा था वे हिरानी से जलते हैं क्‍योंकि वे उन‍की तरह फिल्‍म नहीं बना सकते. वहीं हिरानी और आमिर ने इससे पहले सुपरहिट फिल्‍म ‘थ्री इडियट्स’ में काम किया था.

आमिर के अजीबो-गरीब ढंग ने दर्शकों का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है. आमिर ने खुद इस फिल्‍म को लेकर खासा दिलचस्‍पी दिखाई है. सुशांत के किरदार का भी खुलासा नहीं किया गया है. आमिर ने अपने खासा दोस्‍त सचिन तेंदुलकर के लिए फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग भी रखी थी. सचिन को फिल्‍म बहुत पसंद आई और उन्‍होंने आमिर की तारीफ भी की. आमिर ने फिल्‍म के प्रमोशन में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. कई शहरों का दौरा किया.

वहीं दर्शकों के मन में ये सवाल तो है ही कि क्‍या ‘पीके’ शाहरुख की फिल्‍म ‘हैप्‍पी न्‍यू ईयर’ का रिकॉर्ड तोड पायेगी. सलमान भी इस रेस में हैं. उनकी इसी साल ईद के दिन रिलीज हुई फिल्‍म ‘किक’ 200 करोड के क्‍लब में शामिल हो चुकी है. अब बारी है आमिर की तो देखना दिलचस्‍प होगा कि आमिर की ‘पीके’ बॉक्‍स ऑफिस पर कितना कमा पाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें