बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा सोशल मीडिया को एक बुरा सपना मानते हैं. रणदीप उनके नाम से सोशल मीडिया पर बनाये गये फर्जी एकाउंट से परेशान हैं. रणदीप के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर युवतियों को धोखा देने और फिल्म में अवसर दिलाने का झूठा लालच दे रहे हैं.
वहीं बताया जा रहा है कि रणदीप को इस बारे में जब पता चला कि उनके नाम के फर्जी खातों के जरिए युवतियों को धोखे में रखा जा रहा है. तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने मूल खाते का सत्यापन करवा रहे हैं.
वहीं रणदीप कुछ दिन पहले फिल्म ‘उंगली’ में नजर आये थे. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. वहीं फिल्म ‘किक’ में भी वे नजर आये थे. यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी थी. रणदीप के अलावा फिल्म में सलमान खान और जैकलीन फर्नाडीज भी मुख्य भूमिका में नजर आये थे.