टीजर रिलीज: ”वजीर” में चेस चैंपियन अमिताभ, तो अदिती हैं विलेन

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ आज रिलीज हो गयी. इसके साथ ही महानायक अमिताभ बच्‍चन की आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ का ट्रेलर जारी कर दिया है. फिल्‍म में अमिताभ विकलांग ग्रैंडमास्‍टर की भूमिका में नजर आयेंगे जो अपने दोनों पैर गवां बैठे हैं. वहीं फिल्‍म में फरहान अख्तर भी एन्टी टैरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 4:30 PM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ आज रिलीज हो गयी. इसके साथ ही महानायक अमिताभ बच्‍चन की आगामी फिल्‍म ‘वजीर’ का ट्रेलर जारी कर दिया है. फिल्‍म में अमिताभ विकलांग ग्रैंडमास्‍टर की भूमिका में नजर आयेंगे जो अपने दोनों पैर गवां बैठे हैं.

वहीं फिल्‍म में फरहान अख्तर भी एन्टी टैरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) के रफ-एंड-टफ ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म की नायिका अदिति राव हैदरी होंगी. फिल्‍म के निर्देशन बिजॉय नाम्बियार कर रहे हैं. वहीं फिल्‍म के निर्माता राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा हैं.

वहीं दूसरी ओर अमिताभ अपनी आगामी फिल्‍म ‘पीकू’ को लेकर भी खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में अमिताभ के अलावा दीपिका पादुकोण और इरफान खान मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म बाप-बेटी पर आधारित होगी. अमिताभ की फिल्‍म ‘वजीर’ वर्ष 2015 में रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version