आमिर खान की कल रिलीज हुई फिल्म’ पीके’ की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में कुछ खास लोगों के लिए रखी गयी. आमिर को ठेठ भोजपुरी भाषा बोलते हुए देखने के लिए बॉलीवुड में पहले से ही हलचल है. आमिर ने इसी एक्साइटमेंट को कुछ हद तक कम करने के लिए अपने करीबियों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग गुरुवार के दिन मुंबई के यशराज स्टूडियों में रखी.
फिल्म की स्पेशल स्क्रीन में शामिल हुई बॉलीवुड की नामचीन हश्तियां. इसमें सोनम कपूर, दीया मिर्जा, ट्विंकल खन्ना, प्रियंका चोपड़ा, इमरान खान, ऋषि कपूर, शर्मन जोशी और भी कई बॉलीवुड के सितारे दिखे.स्पेशल स्क्रीनिंग में पीके की पूरी टीम आमिर खान, निर्देशक राजकुमार हीरानी, अनूष्का शर्मा के साथ आमिर की पत्नी किरण राव ने स्क्रीनिंग में पहुंचे मेहमानों का स्वागत किया.
इस बीच,आमिर ने पीके की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई पुलिस के लिए भी रखी. निश्चित ही फिल्म में आमिर का अलग अंदाज मुंबई की पुलिस को काफी पसंद आयी यह उनके चेहरे से साफ झलक रहा था. इससे पहले आमिर ने मास्टरब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. फिल्म देखने के बाद सचिन फिल्म की तारीफ करते भी नजर आए.
रिलीज के पहले ही दिन फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोगों का मानना है कि ‘3 इडियट्स’ के बाद आमिर की बेहतरीन फिल्मों में ‘पीके’ है. फिल्म पीके के मुख्य कलाकारों में अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त, सौरभ शुक्ला, बोमन ईरानी और आमिर खान हैं. फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में रणबीर कपूर भी नजर आए हैं.