सुपरस्‍टार जैकी चैन के पुत्र जेसी पर मादक पदार्थ के सेवन के आरोप में मुकदमा

बीजिंग : सुपरस्टार जैकी चैन के पुत्र जेसी चैन पर अभियोजकों ने मादक पदार्थो के सेवन के मामले में औपचारिक तौर पर आरोप तय किए. वह यहां अपने घर पर अपने मित्रों के साथ मादक पदार्थों का सेवन करते पकडे गए थे. जेसी के खिलाफ मादक पदार्थ इस्तेमाल करने वालों को कथित तौर पर स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 9:55 AM

बीजिंग : सुपरस्टार जैकी चैन के पुत्र जेसी चैन पर अभियोजकों ने मादक पदार्थो के सेवन के मामले में औपचारिक तौर पर आरोप तय किए. वह यहां अपने घर पर अपने मित्रों के साथ मादक पदार्थों का सेवन करते पकडे गए थे. जेसी के खिलाफ मादक पदार्थ इस्तेमाल करने वालों को कथित तौर पर स्थान प्रदान करने के लिए मुकदमा चलाया गया.

उन्हें 28 वर्षीय ताइवानी अभिनेता चेन-तुंग उर्फ काई के साथ गिरफ्तार किया गया था. तुंग को 14 दिनों तक हिरासत में रखने के बाद 29 अगस्त को रिहा कर दिया गया था. बीजिंग पुलिस ने 14 अगस्त को जेसी और चेन तुंग सहित कई लोगों को मादक पदार्थ संबंधी आरोपों में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के तीन महीने बाद जूनियर चैन के खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है. जांच में पाया गया कि दोनों ने मारीजुआना का सेवन किया है. दोनों ने मादक पदार्थ लेने की बात स्वीकार भी की. पुलिस ने जेसी के आवास से 100 ग्राम से ज्यादा मारीजुआना जब्त किया था.

स्थानीय निवासियों की शिकायत के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया था. चीनी कानून के अनुसार, मादक पदार्थ का उपयोग करने वालों को स्थान मुहैया कराने पर तीन साल कैद की सजा होती है जबकि मादक पदार्थ बनाने या उसकी तस्करी करने वालों को मौत की सजा भी मिल सकती है.

जैकी चैन और उनकी ताइवानी अभिनेत्री पत्नी लिन फेंग जियाओ से पैदा जेसी एक अभिनेता और गायक हैं. उनका पालन-पोषण लॉस एंजिलिस में हुआ. उन्होंने दो सेमेस्टर के बाद पढाई नहीं की. वह लक्जरी कारों के काफी शौकीन हैं. यह चैन के लिए एक बड़ा झटका है. चैन को देश में ड्रग निरोधी शिक्षा का प्रचार करने के लिए 2009 में चाइना नेशनल एंटी ड्रग कमेटी का सद्भावना दूत नियुक्त किया गया था.

Next Article

Exit mobile version