Loading election data...

ऑस्‍कर की दौड़ से बाहर हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्‍म ”लायर्स डाइस”

ऑस्‍कर के लिए भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर भेजी गयी फिल्‍म ‘लायर्स डाइस’ पुरस्‍कार की दौड़ से बाहर हो गयी है. यह फिल्‍म सर्वश्रेष्‍ठ विदेशी फिल्‍म की श्रेणी में अंतिम पांच में जगह नहीं बना पायी. इस श्रेणी में 83 फिल्‍में दौड़ में थी जिनमें से नौ फिल्‍मों ने अगले दौर में जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 11:17 AM

ऑस्‍कर के लिए भारत की ओर से आधिकारिक तौर पर भेजी गयी फिल्‍म ‘लायर्स डाइस’ पुरस्‍कार की दौड़ से बाहर हो गयी है. यह फिल्‍म सर्वश्रेष्‍ठ विदेशी फिल्‍म की श्रेणी में अंतिम पांच में जगह नहीं बना पायी. इस श्रेणी में 83 फिल्‍में दौड़ में थी जिनमें से नौ फिल्‍मों ने अगले दौर में जगह बनायी है.

गीतू मोहनदास की फिल्‍म ‘लायर्स डाइस’ में गीतांजलि थापा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्‍य भूमिकानिभाई थी. फिल्‍म की कहानी अपने लापता पति की तलाश कर रही एक आदिवासी महिला पर आधारित है. आदिवासी महिला अपने पति को ढूढ़ने के लिए दिल्‍ली जाने का फैसला करती है. रास्‍ते में उसकी मुलाकात सेना के एक भगोड़े नवाजुद्दीन सिद्दीकी से होती है जो उसे मंजिल तक पहुंचाता है.

अब तक भारत की किसी भी फिल्म को यह पुरस्कार नहीं मिला है. हालांकि पूर्व में तीन फिल्मों ने आखिरी पांच फिल्मों में जगह बनायी है जिनमें ‘लगान’ (2003), ‘सलाम बांबे’ (1988) और ‘मदर इंडिया’ (1957) शामिल हैं. 87 वें अकादमी पुरस्कारों का आयोजन अगले साल 22 फरवरी को होगा.

Next Article

Exit mobile version