”हॉरर संजना” ने टीम के साथ रिलीज से पहले ही मना लिया ”अलोन” का जश्‍न…

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर की आगामी फिल्‍म ‘अलोन’ का ट्रेलर दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसी खुशी में फिल्‍म के रिलीज होने से पहले ही फिल्‍म की कामयाबी का जश्‍न मुबंई में मना लिया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्‍म के ट्रेलर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2014 1:20 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर की आगामी फिल्‍म ‘अलोन’ का ट्रेलर दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसी खुशी में फिल्‍म के रिलीज होने से पहले ही फिल्‍म की कामयाबी का जश्‍न मुबंई में मना लिया गया है. बताया जा रहा है कि फिल्‍म के ट्रेलर को अब तक 50 लाख बार देखा जा चुका है.

इससे पहले किसी भी हॉरर फिल्‍म के गाने और प्रोमो को इतनी बड़ी संख्‍या में सोशल नेटवार्किंग साइट्स पर इतने हिट नहीं मिले हैं. लिहाजा इसी खुशी में फिल्‍म ‘अलोन’ की पूरी टीम ने मुबंई में जश्‍न मनाया. भूषण पटेल ने इस फिल्‍म को निर्देशन किया है.

दर्शक करण सिंह और बिपाशा की कैमेस्‍ट्री को खासा पसंद कर रहे हैं. दोनों पर फिल्‍माया गाना ‘कतरा…’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है. बताया जा रहा है कि बिपाशा की अब तक की सबसे डरावनी फिल्‍म होगी. वहीं बिपाशा ने इस फिल्‍म के लिए कड़‍ी मेहनत की है. वहीं करण अपने टीवी सीरीयलों से दर्शकों को दीवाना बना चुके हैं.

फिल्‍म दो जुड़वा बहनों की कहानी है. दोनों ही बहनों का रोल बिपाशा बसु ने निभाया है. ट्रेलर बेहद ही डरावना है. ट्रेलर देखकर लगता है कि यह फिल्‍म दर्शकों को डराने में कामयाब होगी. इससे पहले फिल्‍म ‘राज’ से बिपाशा ने दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई थी. वह भी हॉरर फिल्‍म ही थी. फिल्‍म में उनके आपाजिट डीनो मोरिया ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

Next Article

Exit mobile version