15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायक कैलाश खेर बनारस में ”स्वच्छ भारत अभियान” से जुड़े, प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ

वाराणसी : ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को आगे बढाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नामित किए गए बॉलीवुड गायक कैलाश खेरनेगंगा के किनारे पर भदैनी घाट पर झाडू लगाया. कैलाश के इस प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सराहना की.उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से जब उन्हें स्वच्छ […]

वाराणसी : ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को आगे बढाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नामित किए गए बॉलीवुड गायक कैलाश खेरनेगंगा के किनारे पर भदैनी घाट पर झाडू लगाया. कैलाश के इस प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सराहना की.उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से जब उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के लिए नामित किया गया तो उन्हें (खेर को) बहुत गर्व का अनुभव हुआ.

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा,’ शाबाश कैलाश खेर, मैं आपको वाराणसी में स्वच्छ भारत अभियान से जुडने के लिए बधाई देता हूं. सराहना योग्य प्रयास.’ झाडू से सफाई करते हुए कैलाश खेर ने गाने गाकर लोगों को प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से जुडने के लिए प्रोत्साहित भी किया. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्वच्छ भारत अभियान को आगे ले जाते हुए खेर ने कल भदैनी घाट, अस्सी घाट, गंगा महल घाट और तुलसी घाट समेत शहर के कई अन्य स्थानों का भी दौरा किया.

Undefined
गायक कैलाश खेर बनारस में ''स्वच्छ भारत अभियान'' से जुड़े, प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ 2

खेर ने इस अभियान को आगे ले जाने के लिए नौ लोगों को नामित भी किया. उन्होंने जिन लोगों को नामित किया वे हैं- सेवानिवृत्त न्यायाधीश गिरिधर मालवीय (बीएचयू के संस्थापक पं. मदन मोहन मालवीय के पोते), अशोक ध्यानचंद (पूर्व हॉकी खिलाडी), रेखा भारद्वाज और विशाल भारद्वाज, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नीलेश मिश्र और रोशन अब्बास (सभी बॉलीवुड कलाकार) और चंद्रमौली उपाध्याय (बीएचयू के ज्योतिष विभाग के प्रोफेसर).

खेर ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की दिशा में, वे लोगों को अपना आस-पड़ोस साफ-सुथरा रखने के प्रति जागरुक करने के लिए गाने गाएंगे और उन्हें प्लास्टिक के थैलों का इस्तेमाल न करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. खेर ने यहां गंगा किनारे गंगा महल घाट पर गाने गाए.

उन्होंने गाया, ‘स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने, स्वच्छता की ज्योति लेकर हम घर घर जाएंगे, स्वच्छ रोशनी में सभी अब तो नहाएंगे.’ उन्होंने कहा कि यदि लोग अपनी गलियों और कालोनियों को साफ करने के लिए एक रुपए का भी योगदान प्रतिदिन करेंगे तो इससे एक बडा बदलाव आएगा. खेर ने पान के शौकीन लोगों से खास तौर पर अपील करते हुए कहा कि वे सडकों या अन्य जगहों पर इसे न थूकें.

खेर ने स्वच्छ भारत अभियान में उनका साथ देने के लिए कल रात ट्वीट के जरिए बीएचयू के छात्रों एवं शिक्षकों और शहर के लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘वाराणसी के असी घाट से मेरी स्वच्छ भारत सेवा शुरु की. सर पे उठाई टोकरी ने गर्व के साथ भावुक कर दिया. यहां के लोग मजेदार हैं.’

उन्‍होंने आगे लिखा कि, ‘आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर, बीटेक छात्रों और स्थानीय लोगों ने मेरे साथ भागीदारी की और अपने आसपास की जगह साफ रखने का संकल्प किया. धन्यवाद.’ वहीं इससे पहले इस अभियान से बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन, सलमान खान और रितिक रोशन के अलावा और भी कई लोग जुड़ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें