11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकुमार हिरानी ”साहसी” फिल्म निर्माता हैं: अनुराग कश्यप

नयी दिल्ली : बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ से खासा प्रभावित हैं. अनुराग बताते हैं कि हिरानी उन साहसी निर्देशकों में से हैं जो कि अपनी फिल्मों के माध्यम से गांधी और धर्म से संबंधित विषयों को उठाते हैं. कश्यप ने कहा कि वह हिरानी के प्रशंसक हैं. […]

नयी दिल्ली : बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘पीके’ से खासा प्रभावित हैं. अनुराग बताते हैं कि हिरानी उन साहसी निर्देशकों में से हैं जो कि अपनी फिल्मों के माध्यम से गांधी और धर्म से संबंधित विषयों को उठाते हैं. कश्यप ने कहा कि वह हिरानी के प्रशंसक हैं.

कश्यप का कहना है कि,’ मैंने ‘पीके’ देखी है. यह आज के सबसे प्रासंगिक फिल्मों में से एक है. मुझे लगता है कि राजू हिरानी सबसे साहसी फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने दो बार खुद को साबित किया है.’

उन्होंने आगे बताया कि,’ लोग कहते हैं कि दिबाकर बनर्जी, विशाल भारद्वाज और मैं साहसी हैं, लेकिन मैं महसूस करता हूं कि राजू सबसे साहसी हैं. उन्‍होंने गांधी जी पर फिल्म बनायी ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और धर्म पर आधारित फिल्म बनायी ‘पीके’ और इसे काफी प्रभावी बनाया.

वहीं फिल्‍म 19 दिसंबर को रिलीज हुई थी. चार दिनों में इस फिल्‍म ने 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म में आमिर खान, अनुष्‍का शर्मा, संजय दत्‍त, बोमन ईरानी और सौरभ शुक्‍ला मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्‍म को दर्शक वर्ग और समीक्षकों ने सकारात्‍मक प्रतिक्रिया दी है. फिल्‍म ने देश के साथ-साथ विदेशों में भी अच्‍छी कमाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें