महानगर में धूम मचायेंगे अभिनेता फरहान अख्तर

निर्देशक, निर्माता व अभिनेता फरहार अख्तर जल्द ही कोलकाता में धूम मचाने वाले हैं. यह धूम वह अपनी अगली फिल्म भाग मिल्खा भाग के द्वारा नहीं, बल्कि अपने रॉक ऑन कंसर्ट के द्वारा मचायेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में महानगर में रॉक ऑन कंसर्ट होगा, जिसमें फरहान अख्तर हिस्सा लेंगे. पहला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2013 7:52 AM

निर्देशक, निर्माता व अभिनेता फरहार अख्तर जल्द ही कोलकाता में धूम मचाने वाले हैं. यह धूम वह अपनी अगली फिल्म भाग मिल्खा भाग के द्वारा नहीं, बल्कि अपने रॉक ऑन कंसर्ट के द्वारा मचायेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में महानगर में रॉक ऑन कंसर्ट होगा, जिसमें फरहान अख्तर हिस्सा लेंगे.

पहला संगीत कार्यक्रम मुंबई में 2008 में हुआ था, जिसमें फरहान ने अपनी फिल्म रॉक ऑन के साथी कलाकारों अजरुन रामपाल, पुरब कोहली, ल्यूक केन्नी के साथ भाग लिया था. इस कार्यक्रम में देश के कई अन्य रॉक बैंड भी शामिल हुए थे. सूत्रों के अनुसार अगस्त में होने वाले इस कार्यक्रम में फरहान के अलावा बॉलीवुड के और भी कई बड़े नाम हिस्सा लेंगे. रॉक बैंड पेंटाग्राम भी इसमें अपना कार्यक्रम पेश करेगा. इस महीने में ही फरहान के कोलकाता आने की संभावना है. वह अपनी फिल्म भाग मिल्खा भाग का प्रमोशन करने के लिए आयेंगे.

इस दौरान ही वह इस कार्यक्रम का एलान कर सकते हैं. रॉक ऑन कंसर्ट के लिए नेताजी इंडोर स्टेडियम का चयन किया गया है. इस कार्यक्रम से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि फरहान के अभियान मैन एगेंस्ट रेप एंड डिस्क्रिमिनेशन (मर्द )के सबसे अधिक प्रशंसक वाले कोलकाता से हैं, इस बात को मद्देनजर रखते हुए आयोजकों ने इस संगीत कार्यक्रम के लिए कोलकाता का चयन किया है.

Next Article

Exit mobile version