सुपरस्टार रजनीकांत के गुरु थे के बालाचंदर…
चेन्नई : विख्यात फिल्म निर्माता के बालाचंदर के निधन पर तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया, संगीतकार ए आर रहमान सहित अन्य शख्सियतों ने शोक व्यक्त किया है. बालाचंदर का कल निधन हो गया था. रोसैया ने अपने शोक संदेश में कहा है,’ प्यार से केबी के नाम से जाने जाने वाले बालाचंदर ने तमिल फिल्म […]
चेन्नई : विख्यात फिल्म निर्माता के बालाचंदर के निधन पर तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया, संगीतकार ए आर रहमान सहित अन्य शख्सियतों ने शोक व्यक्त किया है. बालाचंदर का कल निधन हो गया था.
रोसैया ने अपने शोक संदेश में कहा है,’ प्यार से केबी के नाम से जाने जाने वाले बालाचंदर ने तमिल फिल्म जगत के कई महान कलाकारों को तराशने का काम किया. उनकी फिल्में अपने आप में शानदार थी. उनकी मृत्यु से भारतीय सिनेमा, विशेष कर तमिल फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है.’
वहीं ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने कहा है, ‘प्रिय केबी सर, आपकी दृष्टि और कृतियों ने तीन पीढियों को प्रभावित किया है. मैं आपकी कंपनी कवितालय के जरिए रोजा में मौका देने के लिए वास्तव में आभारी हूं.’
आपको बता दें कि ‘रोजा’ का निर्माण बालचंदर ने किया था और इसके निर्देशक मणि रत्नम थे.फिल्म जगत से जुडी शख्सियतों, प्रशंसकों और राजनीतिक नेताओं सहित कई लोगों ने बालचंदर को भावपूर्ण अंतिम विदाई दी.
डीएमडीके प्रमुख विजयकांत, सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत ने भी दिवंगत फिल्म निर्माता को श्रद्धांजलि दी. बालाचंदर, रजनीकांत के गुरु रह चुके हैं. 84 वर्षीय तमिल फिल्म जगत ने बालाचंदर के निधन के कारण आज फिल्मों की शूटिंग रद्द करने की घोषणा की गई है.