22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 दिन की छुट्टी पर फिर जेल से बाहर आए संजय दत्त

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता संजय दत्‍त को जेल से छुट्टी मिल गई है. खबरें आ रही हैं कि संजय दत्‍त की छुट्टी की अर्जी को डीआइजी ने मंजूर कर लिया है. संजय दत्‍त ने आवेदन में छुट्टी की वजह अपनी पत्‍नी मान्‍यता की तबीयत खराब बताई है. हाल ही में संजय दत्‍त अभिनीत फिल्‍में ‘पीके’ […]

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता संजय दत्‍त को जेल से छुट्टी मिल गई है. खबरें आ रही हैं कि संजय दत्‍त की छुट्टी की अर्जी को डीआइजी ने मंजूर कर लिया है. संजय दत्‍त ने आवेदन में छुट्टी की वजह अपनी पत्‍नी मान्‍यता की तबीयत खराब बताई है. हाल ही में संजय दत्‍त अभिनीत फिल्‍में ‘पीके’ और ‘उंगली’ रिलीज हुई थी.

आपको बता दें कि 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट से जुड़े मामले में यरवदा की जेल में सजा काट रहे हैं. संजय दत्‍त ने 14 दिनों केफरलोकी अर्जी दी थी. वहीं जेल के एक अधिकारी ने बताया कि,’ अभिनेता ने दो महीने पहले ही अर्जी दी थी. पिछले साल भी उन्‍होंने फरलो के तहत छुट्टी ली थी.’

संजय दत्‍त के बाहर आने से उनके परिवार वाले तो खुश है ही साथ ही फिल्‍म ‘पीके’ के निर्देशक राजकुमार हिरानी भी बेहद खुश हैं. संजय अभी तक ‘पीके’ नहीं देख पाये हैं. वहीं सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही है कि जल्‍द ही संजय के लिए ‘पीके’ की स्‍क्रीनिंग की जायेगी. राजकुमार हिरानी संजय की जीवनी पर आधारित फिल्‍म बनाने जा रहे हैं. फिल्‍म में संजय का किरदार रणबीर कपूर निभायेंगे.

बताया जा रहा है कि संजय दत्‍त ने 14 किलो वजन भी घटाया है. वहीं जानकारों के मुताबिक, कोई भी कैदी फरलो के तहत छुट्टियां ले सकता है. ये छुट्टियां कैदी को इसलिए दी जाती है, ताकि उसका परिवार और समाज से संपर्क बना रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें