मुंबई : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए चुने जाने पर सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने उन्हें बधाई दी है. लता मंगेशकर को वर्ष 2001 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
वहीं महान शिक्षाविद् मदन मोहन मालवीय को भी मरणोपरांत आज भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है.
85 वर्षीया गायिका ने ट्विटर पर लिखा है,’ नमस्कार…आज भारत सरकार ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी और अटल बिहारी वाजपेयी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने के लिए चुना है. इन दोनों हस्तियों को मैं विश्व रत्न मानती हूं ऐसे में यह समाचार सुन कर मैं बहुत खुश हूं. मालवीय जी के बारे में अपने पिता से कई महान बातें सुनी हैं.’
‘अंतरनाद’ एलबम से एक गीत ‘गीत नया गाता हूं’ के एक लिंक के साथ मंगेशकर ने लिखा है कि,’ मुझे वाजपेयी जी से मिलने का सौभाग्य मिला है उनके द्वारा लिखे गये और मेरे द्वारा गाए गए एक गीत, मैं उन्हें समर्पित करती हूं.’