”धार्मिक भावना” आहत करने को लेकर ”पीके” के खिलाफ एक और मामला दर्ज…

हैदराबाद : बॉलीवुड के जोनमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘पीके’ को लेकर कई विवाद खड़े हो रहे हैं. अब स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह ने हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने को लेकर आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:54 AM

हैदराबाद : बॉलीवुड के जोनमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘पीके’ को लेकर कई विवाद खड़े हो रहे हैं. अब स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह ने हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने को लेकर आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ के निर्माताओं के खिलाफ पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई है.

लंगर हाउस पुलिस थाना में यह शिकायत दर्ज करा कर फिल्म निर्देशक राज कुमार हिरानी और अभिनेता आमिर खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. हिंदू समुदाय को कथित तौर पर आपत्तिजनक तरीके से चित्रित किए जाने को लेकर यह शिकायत की गई.

इसके अलावा भी ऐसी ही एक अन्य शिकायत सरुरनगर पुलिस थाने में भी दर्ज कराई गई है. शिकायत के बाद मामले दर्ज होने के बारे में पूछे जाने पर दोनों थानों के प्रभारियों ने बताया कि फिलहाल इस पर कानूनी राय मांगी गई है.

वहीं, गुजरात में भुज से प्राप्त एक खबर के मुताबिक वहां की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने इस फिल्म के खिलाफ एक हिंदू संगठन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की पुलिस को जांच करने का आज निर्देश दिया.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जेडी सुतार ने पुलिस से दो दिनों में एक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. भगवती मंडल नाम के संगठन ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. शिकायत में आमिर खान, निर्देशक हिरानी, निर्माता विधु विनोद चोपडा और सिद्धार्थ राय कपूर के नाम हैं.

Next Article

Exit mobile version