फिल्म ”देशभक्त नाथूराम गोडसे” के खिलाफ वाद दायर, कल होगी सुनवाई

मुंबई: अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की आगामी फिल्म ‘देशभक्त नाथूराम गोडसे’ पर प्रतिबंध लगाए जाने के आग्रह के साथ अदालत में एक वाद दायर किया गया है. इस फिल्म को 30 जनवरी को रिलीज किया जाना है. कार्यकर्ता हेमंत पाटिल द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि महासभा के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 11:57 AM

मुंबई: अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की आगामी फिल्म ‘देशभक्त नाथूराम गोडसे’ पर प्रतिबंध लगाए जाने के आग्रह के साथ अदालत में एक वाद दायर किया गया है. इस फिल्म को 30 जनवरी को रिलीज किया जाना है.

कार्यकर्ता हेमंत पाटिल द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि महासभा के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने मीडिया के एक तबके में कहा था कि ‘ फिल्म में दिखाया जाएगा कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाला नाथूराम गोडसे एक देशभक्त था, जबकि गांधी हिन्दू विरोधी थे.’

याचिकाकर्ता के वकील वाजिद खान ने बताया कि दीवानी न्यायाधीश एसएस नैयर वाद पर कल सुनवाई करेंगे. वाद के अनुसार फिल्म को उसी दिन रिलीज करने की तारीख रखी गई है जब 1948 में महात्मा गांधी की हत्या की गई थी.

याचिका में फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने के आग्रह के साथ कहा गया है कि,’ इससे सांप्रदायिक आधार पर लोगों की भावनाएं भडक सकती हैं.’

वाद में यह भी कहा गया है कि फिल्म के रिलीज पर तब तक रोक लगाई जाए जब तक कि निर्माता अदालत को इस बारे में संतुष्ट नहीं कर देता कि इससे किसी भी तरह का सांप्रदायिक मुद्दा नहीं उठेगा या इससे लोगों के बीच वैमनस्य नहीं फैलेगा.

Next Article

Exit mobile version