”PK” की कमाई 150 करोड़ के पार…

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ ने अब तक 150 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. वहीं दर्शकों के पॉजीटिव रिस्‍पांस को देखकर लगता है कि फिल्‍म इसी हफ्ते 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो जायेगी. वहीं जहां एक ओर इस फिल्‍म को लेकर विवाद खडे हो रहे हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 12:56 PM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ ने अब तक 150 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. वहीं दर्शकों के पॉजीटिव रिस्‍पांस को देखकर लगता है कि फिल्‍म इसी हफ्ते 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो जायेगी. वहीं जहां एक ओर इस फिल्‍म को लेकर विवाद खडे हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दर्शकों ने फिल्‍म को सकारात्‍मक प्रतिक्रिया दी है. फिल्‍म में आमिर खान के अलावा अनुष्‍का शर्मा, संजय दत्‍त, बोमन ईरानी, सुशांत सिंह राजपूत और सौरभ शुक्‍ला मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

फिल्‍म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. फिल्‍म ने पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की थी. फिल्‍म ने दूसरे दिन 29.50 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 37 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी. वहीं सोमवार को फिल्‍म ने 20.5 करोड़, मंगलवार को 18.75 करोड़ और बुधवार को 19.5 करोड़ की कमाई की थी. वहीं क्रिसमस के दिन फिल्‍म की कमाई में और इजाफा हो सकता है.

इससे पहले राजकुमार हिरानी और आमिर खान ने फिल्‍म ‘थ्री इडियट्स’ में काम किया था. दर्शक ‘पीके’ में आमिर के एक्टिंग को खासा पसंद कर रहे हैं. दोनों ने ही फिल्‍म में कई छोटे-छोटे मुद्दों को उठाया है और बातों-बातों में एक गहरा संदेश दिया है. फिल्‍म को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी सकारात्‍मक प्रतिक्रिया दी है. फिल्‍म 19 दिसंबर को रिलीज हुई थी.

Next Article

Exit mobile version