कई बॉलीवुड हस्तियों ने रफी को 90वीं जयंती पर किया याद

मुंबई : विख्यात गायक मोहम्मद रफी की 90वीं जयंती के मौके पर आज सुर सामाग्री लता मंगेशकर सहित हिंदी सिनेमा की कई हस्तियों ने उन्हें याद किया. रफी के साथ 85 साल की लता ने ‘हमको तुमसे हो गया है प्यार’ , ‘ कितना प्यारा वादा है’ , ‘चढती जवानी मेरी चाल मस्तानी’ जैसे कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 3:17 PM

मुंबई : विख्यात गायक मोहम्मद रफी की 90वीं जयंती के मौके पर आज सुर सामाग्री लता मंगेशकर सहित हिंदी सिनेमा की कई हस्तियों ने उन्हें याद किया. रफी के साथ 85 साल की लता ने ‘हमको तुमसे हो गया है प्यार’ , ‘ कितना प्यारा वादा है’ , ‘चढती जवानी मेरी चाल मस्तानी’ जैसे कई यादगार गीत गाए.

उन्होंने रफी के साथ अपने पसंदीदा गाने ‘दिल का भंवर करे पुकार’ एक लिंक पोस्ट किया और कहा, ‘ आज प्रसिद्ध और लोकप्रिय गायक मोहम्मद रफी की 90वीं जयंती है. अपनी जिंदगी में उन्होंने जो काम किए उसे हजारों वर्षों तक याद किया जाएगा.’

जानेमाने गायक मिका सिंह ने कहा,’ काश मोहम्मद रफी साहब आज जिंदा होते..यह उनका 90वां जन्मदिन होता.’

कोरियोग्राफर सरोज खान ने कहा,’ महान व्यक्ति का जन्मदिन है. मैं आपको मोहम्मद रफी साहब और मेरे दो पसंदीदा गानों ‘मेरा प्रेम देवता’ और ‘नव कल्पना नव रुप से’ को याद करती हूं.’

आपको बता दें मोहम्मद रफी का जन्म 24 दिसंबर, 1924 को हुआ था. वह हिंदी सिनेमा के महानतम गायकों में शुमार किए जाते हैं. 56 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. उन्होंने लगभग 34,000 गाने गाए.

Next Article

Exit mobile version