11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय दत्‍त ने पत्‍नी मान्‍यता और बच्‍चों के साथ देखी ”PK”

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता संजय दत्‍त के लिए फिल्‍म ‘पीके’ की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखी गई. इस मौके पर संजय दत्‍त अपनी पत्‍नी मान्‍यता और दोनों बच्‍चों के साथ फिल्‍म देखने आए. फिल्‍म में संजय दत्‍त ने भी एक छोटी सी भूमिका निभाई है. उनके अलावा फिल्‍म में आमिर खान, अनुष्‍का शर्मा, बोमन ईरानी, सुशांत सिंह […]

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता संजय दत्‍त के लिए फिल्‍म ‘पीके’ की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग रखी गई. इस मौके पर संजय दत्‍त अपनी पत्‍नी मान्‍यता और दोनों बच्‍चों के साथ फिल्‍म देखने आए. फिल्‍म में संजय दत्‍त ने भी एक छोटी सी भूमिका निभाई है. उनके अलावा फिल्‍म में आमिर खान, अनुष्‍का शर्मा, बोमन ईरानी, सुशांत सिंह राजपूत मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

संजय ने फिल्‍म के बारे में कहा कि,’ राजकुमार हिरानी ने बहुत अच्‍छी फिल्‍म बनाई है. फिल्‍म की खूब तारीफ हो रही है. मुझे जेल में ही पता चल गया था कि ‘पीके’ बहुत अच्‍छी फिल्‍म है. वहां के कुछ सिपाहियों ने फिल्‍म के बारे में मुझे बताया था.’

आपको बता दें कि संजय दत्‍त बुधवार को पुणे के यरवदा जेल से 14 दिन की फरलो छुट्टी पर मुंबई आए हैं. फिल्‍म में संजय ने भैरव सिंह बैंडवाले का रोल निभाया है. संजय ने आगे कहा कि,’ राजू हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा मेरे लिए बहुत खास हैं.जब भी राजू और विनोद कोई फिल्म बनाएंगे मैं उसमें छोटे से छोटा रोल करने के लिए भी तैयार हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें