Loading election data...

थम नहीं रहा ”PK” का विवाद, हिंदू संगठन कर रहे हैं फिल्‍म पर बैन की मांग

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. फिल्‍म ने 150 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म की वाहवाही तो खूब हो रही है वहीं दूसरी ओर कुछ हिंदू संगठन आमिर खान पर फिल्‍म के जरिये धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 11:06 AM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. फिल्‍म ने 150 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म की वाहवाही तो खूब हो रही है वहीं दूसरी ओर कुछ हिंदू संगठन आमिर खान पर फिल्‍म के जरिये धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं और फिल्‍म पर बैन लगाने की मांग कर रहे हैं.

फिल्‍म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई भी कर रही है. जहां एक ओर फिल्‍म हाउसफुल चल रही है वहीं दूसरी ओर सिनेमाघर के बाहर फिल्‍म के खिलाफ आवाजें उठाई जा रही है. उनका मानना है कि यह फिल्‍म धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही है.

‘धर्म’ जैसे संवेदनशील माने जाने वाले मुद्दे पर बनी इस फिल्म को बैन करने की मांग कुछ धार्मिक संगठन कर रहे हैं. मुंबई में फिल्म पर आपत्ति जताते हुए हिंदू जनजागृति समिति की तरफ से मुंबई पुलिस कमिश्नर और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर शिकायत दर्ज कराई है. मुंबई में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.

वहीं गुजरात के भुज में भी भगवती मंडल नाम के संगठन ने फिल्‍म पर आरोप लगाया है. उन्‍होंने भी फिल्‍म पर बैन की मांग की है. हैदराबाद में ‘पीके’ के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज कराया है.इतने विवादों के बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. 6 दिनों में फिल्म की कमाई का आंकड़ा डेढ़ सौ करोड़ के पार जा चुका है.

हैदराबाद के स्‍थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लंगर हाउस पुलिस थाना में यह शिकायत दर्ज करा कर फिल्म निर्देशक राज कुमार हिरानी और अभिनेता आमिर खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. हिंदू समुदाय को कथित तौर पर आपत्तिजनक तरीके से चित्रित किए जाने को लेकर यह शिकायत की गई. इसके अलावा भी ऐसी ही एक अन्य शिकायत सरुरनगर पुलिस थाने में भी दर्ज कराई गई है. शिकायत के बाद मामले दर्ज होने के बारे में पूछे जाने पर दोनों थानों के प्रभारियों ने बताया कि फिलहाल इस पर कानूनी राय मांगी गई है.

Next Article

Exit mobile version