14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वर्ष आलिया भट्ट को लेकर बने जोक्स सोशल मीडिया पर खूब हुए वायरल

नयी दिल्ली : वर्ष 2014 में कई मजेदार स्पूफ (नकल) सोशल मीडिया पर नजर आए और लोगों ने उनका आनंद लिया. टीवी पर ‘कॉफी विद करन’ शो में भारत के राष्ट्रपति का नाम गलत बताने के बाद आलिया भट्ट को लेकर फेसबुक और ट्विटर पर बने जोक्स इस साल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. […]

नयी दिल्ली : वर्ष 2014 में कई मजेदार स्पूफ (नकल) सोशल मीडिया पर नजर आए और लोगों ने उनका आनंद लिया. टीवी पर ‘कॉफी विद करन’ शो में भारत के राष्ट्रपति का नाम गलत बताने के बाद आलिया भट्ट को लेकर फेसबुक और ट्विटर पर बने जोक्स इस साल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. इस वीडियो को अब तक 70,47,817 बार देखा जा चुका है.

आलिया के इस वीडियो में उनके पिता महेश भट्ट, मां सोनी राजदान और बहन शौहीन भट्ट इन्हीं किरदारों में नजर आए. इसके अलावा निर्देशक करन जौहर, अभिनेत्री परिणीति चोपडा और अभिनेता अजरुन कपूर ने भी इस वीडियो में भूमिका निभाई. इसके बाद अगस्त के महीने में एआईबी चैनल के साथ मिलकर उन्होंने खुद एक स्पूफ वीडियो ‘आलिया भट्ट : स्पूफ ऑफ द ईयर’ बनाया.

इसमें निभाए अर्णब के किरदार (बिस्‍वपति सरकार) की लोकप्रियता का आलम यह रहा कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने भी ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के प्रचार के लिए उनके साथ एक प्रचारात्मक साक्षात्कार किया. इसमें केजरीवाल के पात्र (जीतेंद्र कुमार) को भी काफी सराहना मिली.

‘अर्णब क्यूटियापा’ को अब तक 43,49,925 और शाहरुख के साथ साक्षात्कार वाले वीडियो ‘बेयरली स्पीकिंग विद अर्णब’ को 22,79,653 बार देखा जा चुका है. हाल ही में परिणीति चोपडा, रणवीर सिंह और अली जाफर ने भी ‘किल दिल’ के प्रचार के लिए अर्णब के साथ साक्षात्कार का सहारा लिया जिसे 10,52,862 बार देखा गया.

यूट्यूब पर ही ‘एआईबी’ चैनल ने केजरीवाल पर ‘नायक 2 : द कॉमन मैन राइजेज’ जारी की जिसे अब तक 37,67,338 बार देखा जा चुका है. इस व्यंग्यात्मक फिल्म में ‘लुंगी डांस’ की तर्ज पर ही ‘धरना डांस’ जैसा गाना था. इसके अलग से जारी किए गए वीडियो को भी 19,88,423 बार देखा गया है. इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड के चरित्र कलाकार आलोक नाथ के ‘संस्कारी बाबूजी’ वाले फोटो फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर वायरल हुए.

खुद आलोक नाथ ने इसे हाथोंहाथ लिया और यूट्यूब पर ‘वन लाइफ नेटवर्क’ के साथ एक ‘बाबूजी संस्कारी रैप’ नाम का वीडियो जारी किया जिसे 1,42,261 बार देखा गया. एआईबी के ‘धरना डांस’ एवं ‘नायक 2’ में आलोक नाथ ने स्वयं ‘संस्कारी बाउजी’ का किरदार निभाया. इसके अलावा वायरल फीवर ने भी उनके उपर ‘ब्रेकिंग गुड : आलोक नाथ क्यूटियापा’ नामक वीडियो बनाया जिसे 13,30,330 बार देखा गया. आलोक नाथ ने इस संबंध में कई न्यूज चैनलों के साथ साक्षात्कार भी किए जिसे दर्शकों ने सराहा.

वहीं इस साल फिल्म जगत की कई हस्तियों के स्पूफ भी वायरल रहे और दर्शकों ने यूट्यूब पर इनके वीडियो को कई बार देखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें