मन्ना डे के खाते से 30 लाख रुपये गायब
गायक मन्ना डे की बेटी सुमिता ने शिकायत दर्ज करायी है कि उनके पिता के यहां स्थित एक बैंक में संयुक्त खाते से उनके एक संबंधी ने कुल 30 लाख रुपये निकाल लिये हैं. पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि गिरीश पार्क पुलिस को पिछले सप्ताह सुमिता से एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने […]
गायक मन्ना डे की बेटी सुमिता ने शिकायत दर्ज करायी है कि उनके पिता के यहां स्थित एक बैंक में संयुक्त खाते से उनके एक संबंधी ने कुल 30 लाख रुपये निकाल लिये हैं.
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि गिरीश पार्क पुलिस को पिछले सप्ताह सुमिता से एक पत्र प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने रिश्ते के अपने एक भाई पर अपने पिता के संयुक्त खाते और लॉकर से नकद और कीमती सामान निकालने का आरोप लगाया है. यह पत्र बेंगलुरु से डाक के जरिये भेजा गया. डे बेंगलुरु में अपनी बेटी और दामाद के साथ रह रहे हैं.