14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसर बोर्ड ने दिखाया विरोधियों को ”ठेंगा”,”पीके” से नहीं हटेगा कोई भी सीन…

नयी दिल्ली : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ के कथित आपत्तिजनक दृश्यों पर पाबंदी लगाने की हिंदुवादी संगठनों की मांग के बीच सेंसर बोर्ड ने ऐसी कोई भी कार्रवाई करने से साफ इनकार कर दिया है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की अध्यक्ष लीला सैमसन ने कहा कि बोर्ड ‘पीके’ से […]

नयी दिल्ली : बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ के कथित आपत्तिजनक दृश्यों पर पाबंदी लगाने की हिंदुवादी संगठनों की मांग के बीच सेंसर बोर्ड ने ऐसी कोई भी कार्रवाई करने से साफ इनकार कर दिया है.

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की अध्यक्ष लीला सैमसन ने कहा कि बोर्ड ‘पीके’ से कोई भी दृश्य नहीं हटाएगा क्योंकि यह फिल्म पहले ही रिलीज की जा चुकी है.

फिल्‍म 19 दिसंबर को रिलीज हुई थी और रिलीज के बाद से ही फिल्‍म विवादों में घिर गई. वहीं हिंदूवादी संगठनों ने फिल्म पर पाबंदी लगाने की मांग की और कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए कथित आपत्तिजनक दृश्य हटाए जाएं.

लीला ने बताया,’ हर फिल्म किसी न किसी की धार्मिक भावनाएं आहत कर देती है. हम गैर-जरुरी तरीके से दृश्य नहीं हटा सकते. रचनात्मक प्रयास नाम की एक चीज होती है जिससे लोग अपने अंदाज में चीजों को पेश करते हैं. हम पहले ही ‘पीके’ को प्रमाण-पत्र दे चुके हैं. अब हम कुछ भी नहीं हटा सकते क्योंकि यह पहले ही सार्वजनिक हो चुकी है.’

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीके’ भारत में फल-फूल रहे बाबाओं के बाजार पर एक कटाक्ष है और आमिर इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा, संजय दत्त और सुशांत सिंह राजपूत और सौरभ शुक्‍ला ने भी अभिनय किया है. फिल्‍म 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें