12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मैडम जी” की प्रोड्यूसर बन खुश हैं देशी गर्ल प्रियंका

मुंबई : बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मैडमजी’ के निर्माण कार्य में लगी हुई हैं. उनका कहना है कि वह एक निर्माता के रुप में निर्णय लेने का आनंद ले रही हैं. वहीं प्रियंका फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘दिल धडकने दो’ में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरने जा रही […]

मुंबई : बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मैडमजी’ के निर्माण कार्य में लगी हुई हैं. उनका कहना है कि वह एक निर्माता के रुप में निर्णय लेने का आनंद ले रही हैं. वहीं प्रियंका फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘दिल धडकने दो’ में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरने जा रही हैं.

प्रियंका ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि,’ मैडमजी एक काल्पनिक कहानी है. यह एक आइटम गर्ल की कहानी है जिसे राजनीति की दुनिया में आने को मजबूर कर दिया जाता है. मैडम जी महिला सशक्तिकरण पर आधारित है. मैं एक निर्माता के रुप में कार्यालय जाने का और निर्णय लेने का आनंद ले रही हूं.’

उन्होंने आगे कहा,’ मैं अपने सेट पर ऐसे बहुत सारे सहायक निर्देशकों से मिली हूं जिनके पास कुछ अच्छी पटकथाएं हैं लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिल पाता. मेरे पास एक बड़ी बजट की फिल्म बनाने की क्षमता नहीं है. लेकिन मैं कुछ महान प्रतिभाओं के साथ छोटे बजट की फिल्मों का निर्माण करुंगी. मेरे प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘पर्पल पेबल पिक्चर्स’ है.’

प्रियंका फिल्‍म ‘मैरी कॉम’ में नजर आ चुकी हैं. दर्शकों ने उनके अभिनय को खासा पसंद किया था. वहीं अब दर्शकों की निगाहें उनकी आगामी फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ पर टि‍की हैं. फिल्‍म में उनके अलावा रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्‍य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें