29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये ”पीके” की बंपर कमाई के बारे में…

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. फिल्‍म ने पहले हफ्ते तो कुछ खास कमाई नहीं की. वहीं देशभर में ‘पीके’ के विरोध में कई संगठन सड़कों पर उतर आये हैं. इसके बावजूद ‘पीके’ की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. फिल्‍म ने 8 दिनों में […]

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. फिल्‍म ने पहले हफ्ते तो कुछ खास कमाई नहीं की. वहीं देशभर में ‘पीके’ के विरोध में कई संगठन सड़कों पर उतर आये हैं. इसके बावजूद ‘पीके’ की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. फिल्‍म ने 8 दिनों में लगभग 283 करोड़ की कमाई कर ली है.

कुल मिलाकर विश्‍व भर में ‘पीके’ ने 368 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं इस कलेक्‍शन के साथ ही ‘पीके’ अब तक की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली सातवीं फिल्‍म बन गई है. बॉलीवुड विशेषज्ञों का कहना है कि फिल्‍म देश में भी 300 करोड़ की कमाई करेगी. आपको बता दें कि पिछले साल आमिर की ही फिल्‍म ‘धूम 3’ ने लगभग 372 करोड़ की कमाई की थी.

इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ टॉप पर है. ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने करीब 383 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे नंबर पर सलमान खान की ‘किक’ है. ‘किक’ की कमाई लगभग 377 करोड़ की थी. ‘पीके’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. इससे पहले राजू और आमिर ने फिल्‍म ‘थी इडियट्स’ में साथ काम कर चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें