”हेपिटाइटिस बी” के खिलाफ मुहिम छेडेंगे अमिताभ बच्‍चन

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हेपिटाइटिस बी वायरस (एचबीवी) से होने वाली संक्रामक बीमारी के लिए नई मुहिम शुरू करने की योजना बना रहे हैं. बिग बी पोलियो उन्मूलन के लिए यूनिसेफ के वैश्विक एंबेसडर भी हैं. इस सिलसिले में उन्होंने हाल में डॉक्टरों से मुलाकात की थी. बच्चन ने ट्विटर पर पोस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 3:39 PM

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हेपिटाइटिस बी वायरस (एचबीवी) से होने वाली संक्रामक बीमारी के लिए नई मुहिम शुरू करने की योजना बना रहे हैं. बिग बी पोलियो उन्मूलन के लिए यूनिसेफ के वैश्विक एंबेसडर भी हैं. इस सिलसिले में उन्होंने हाल में डॉक्टरों से मुलाकात की थी.

बच्चन ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि,’ हेपिटाइटिस बी को लेकर जागरुकता पर अभियान शुरु करने की इच्छा है..जल्द से जल्द इसका निदान और उपचार.’अपने सामाजिक कार्य के अलावा बच्चन अपनी आगामी फिल्म ‘शमिताभ’ के पहले गाने की रिलीज और फिल्म के पहले ऑडियो पोस्टर लाने के लिए भी काफी रोमांचित हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘ शमिताभ..अगली बार फिल्म का गाना..इंतजार..’ आर. बल्की निर्देशित फिल्म में बच्चन के साथ ही अभिनेता धनुष और नवोदित अदाकारा अक्षरा हासन भी हैं. इस फिल्म के अगले साल छह फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने की उम्मीद है. इस फिल्‍म के अलावा बिग बी फिल्‍म ‘पीकू’ की शूटिंग में भी व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में बिग बी, दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version