19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिये ”विरोध” के बावजूद ”पीके” की कमाई…

आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ ने विरोध के बावजूद रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. खबरें आ रही है कि फिल्‍म ने ओवरसीज मिलाकर लगभग 400 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म का देशभर में विरोध हो रहा है. कई शहरों के सिनेमाघरों में भी तोड़-फोड़ की गयी है. इसके बावजूद सिनेमाघरों […]

आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ ने विरोध के बावजूद रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. खबरें आ रही है कि फिल्‍म ने ओवरसीज मिलाकर लगभग 400 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. फिल्‍म का देशभर में विरोध हो रहा है. कई शहरों के सिनेमाघरों में भी तोड़-फोड़ की गयी है. इसके बावजूद सिनेमाघरों के बाहर दर्शक की भीड़ देखी जा सकती है. फिल्‍म 19 दिंसबर को रिलीज हुई थी.

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म ने पहले हफ्ते में लगभग 182 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. वहीं फिल्‍म ने देश में लगभग 303 करोड़ और ओवरसीज में 93 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. दर्शकों ने विरोध के बावजूद फिल्‍म को जबरदस्‍त रिस्‍पांस दिया है.

आमिर की यह दूसरी फिल्म है जिसने ओवरसीज मिलाकर 400 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं आमिर की ही फिल्म ‘धूम 3’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. ‘धूम 3’ ने ओवरसीज मिलाकर 542 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

दूसरे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ है जिसने 422 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण भी मुख्‍य भूमिका में थी. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पीके’ में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत और बोमन इरानी ने मुख्य किरदार निभाए हैं. अब देखना है कि फिल्‍म आगे और कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम करती है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें