16 दिसंबर की घटना पर फिल्म बनेगी ”दिल्ली कांड”
राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को हुई गैंगरेप की घटना पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. अब इस घटना पर एक फिल्म बनने जा रही है. फिल्म का नाम ‘दिल्ली कांड’ होगा. यह बड़े बजट की फिल्म नहीं होगी. इसे मुबंई के फिल्मकार कार्तिक कुमार कर रहे हैं. वहीं रांची के रहनेवाले […]
राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को हुई गैंगरेप की घटना पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. अब इस घटना पर एक फिल्म बनने जा रही है. फिल्म का नाम ‘दिल्ली कांड’ होगा. यह बड़े बजट की फिल्म नहीं होगी. इसे मुबंई के फिल्मकार कार्तिक कुमार कर रहे हैं. वहीं रांची के रहनेवाले शशांक रंजन बतौर म्यूजिक डायरेक्टर काम कर रहे हैं.
फिल्म के बारे में शशांक ने बताया कि आए दिन महिला के साथ य़ौन-उत्पीड़न की घटनाएं होती रहती हैं लेकिन इन पर लगाम कसने के सरकार क्या कर रही है यह सब भी हमारी इस फिल्म के जरिए दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा. इस फिल्म के जरिए हम लोगों तक इस घटना की सच्चाई को बयां करना चाहते हैं जो कि आज के समय में बहुत जरूरी है.
इस फिल्म में जूनियर लता मंगेशकर के नाम से प्रसिद्ध जयालक्ष्मी ने गाना गाया है. वह केरल की रहनेवाली हैं इसलिए उन्हें हिन्दी उच्चारण में दिक्कतें आ रही थीं लेकिन एक हफ्ते के अभ्यास के बाद उसे ठीक कर लिया गया.
वहीं दो गानों में शशांक ने खुद भी रैप किया है. इस फिल्म के अन्य गाने शान, कैलाश खेर सहित कई अन्य गायकों ने गाए हैं. शशांक के बताया कि म्यूजिक देने से पहले उन्होंने इस घटना का गहन अध्ययन किया और फिर मानसिक रूप से खुद को निर्भया से जोड़ा. दर्शक इस फिल्म से उस घटना की सच्चाई तक पहुंच पायेंगे.