..और कॉमेंटेटर ने बता दिया अनुष्‍का शर्मा को विराट कोहली की पत्नी !

बॉलीवुड ब्‍यूटी अनुष्‍का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के इश्‍क चर्चे हमेशा से मीडिया की सुर्खियां बने रहते हैं. दोनों लव बर्ड्स को आए दिन साथ में देखा जाता रहा है. अभी हाल ही में अनुष्‍का शर्मा अपनी फिल्‍म पीके के प्रोमोशन से फ्री हुई हैं. खबरें आ रहीं थीं कि अनुष्‍का क्रिसमस और नये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 3:15 PM
बॉलीवुड ब्‍यूटी अनुष्‍का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली के इश्‍क चर्चे हमेशा से मीडिया की सुर्खियां बने रहते हैं. दोनों लव बर्ड्स को आए दिन साथ में देखा जाता रहा है. अभी हाल ही में अनुष्‍का शर्मा अपनी फिल्‍म पीके के प्रोमोशन से फ्री हुई हैं. खबरें आ रहीं थीं कि अनुष्‍का क्रिसमस और नये साल का जश्‍न मनाने के लिए अपने ब्‍वायफ्रैंड विराट कोहली के साथ समय बिताने मेलबर्न में हैं. दोनों की साथ में एक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.
एक ऐसा ही वाकया मेलबर्न में आखिरी टेस्‍ट के दौरान हुआ जो विराट के द्वारा अनुष्‍का के लिए फील्‍ड पर खुल्‍लम-खुल्ला प्‍यार का इजहार करने से ऑस्‍ट्रेलियाई टीवी प्रजेंटर को समझ नहीं आया, और कमेंट्री के दौरान उन्‍होंने अनुष्‍का को विराट की पत्‍नी बता दिया.
मेलबर्न में चल रहे टेस्‍ट सीरीज के आखिरी दिन कॉमेंट्री के दौरान एक ऑस्‍ट्रेलियाई टीवी प्रजेंटर मिशेल स्‍टेलर ने अनुष्‍का शर्मा को विराट की पत्‍नी कह दिया. हालांकि इस गलती का एहसास उन्हें जल्‍द ही हो गया और फौरन ही मिशेल ने अपनी गलती के सुधारते हुए अनुष्‍का को विराट की मंगेतर बताया.
यह वाकया उस वक्‍त हुआ जब विराट ने अपना शतक जड़ा और अपने हेलमेट को उतारकर बैट को चूमते हुए अनुष्‍का की ओर फ्लाइंग किस भेजा. अनुष्‍का उस वक्‍त विराट के लिए ताली बजाते हुए अपनी सीट से खड़ी दिखीं. स्‍टेडियम के इसी दृश्‍य को बताते हुए मिशेल ने अनुष्‍का को विराट की पत्‍नी बता दिया.

Next Article

Exit mobile version