ममता कुलकर्णी बनीं ममता खान

ममता कुलकर्णी एक बार फिर से चर्चा में हैं. 90 के दशक की इस अभिनेत्री के बारे में खबर आ रही है कि उन्होंने इसलाम धर्म अपना लिया है. वह इस समय अपने पति विक्की गोस्वामी के साथ केन्या में रह रही हैं. लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि जब ममता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2013 1:16 PM

ममता कुलकर्णी एक बार फिर से चर्चा में हैं. 90 के दशक की इस अभिनेत्री के बारे में खबर आ रही है कि उन्होंने इसलाम धर्म अपना लिया है. वह इस समय अपने पति विक्की गोस्वामी के साथ केन्या में रह रही हैं. लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि जब ममता कुलकर्णी दूसरी शादी कर चुकी हैं तो फिर उन्हें अपना धर्म बदलने की क्या जरूरत है.

ममता कुलकर्णी के दूसरे पति भी हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं. इसी साल मई के महीने में ही खबर आयी थी कि ममता कुलकर्णी ने साल 2012 में ड्रग डीलर विक्की गोस्वामी से शादी कर ली है. ड्रग तस्कर विक्की गोस्वामी को 1997 में दुबई में पुलिस ने मैनड्रैक्स की तस्करी करने के दौरान पकड़ा था. उसे उम्र कैद की सजा हुई थी.

लेकिन जेल में अच्छे व्यवहार के चलते उसकी सजा कम कर दी गयी थी. जैसे ही विक्की जेल से छूटा ममता कुलकर्णी से उससे शादी कर ली. कहा जाता है कि ममता कुलकर्णी की पहली शादी टूटने की वजह भी विक्की ही रहे हैं. ममता कुलकर्णी ने अपने कैरियर की ढलान पर एक एनआरआइ से शादी की थी. शादी के बाद वह यूएस में रहने लगी थीं. लेकिन बाद में उन दोनों के बीच तलाक हो गया था.

Next Article

Exit mobile version