नए कलाकारों को भी मिल रही है अच्छी प्रतिक्रिया
फिल्म ‘रमइया वस्तावैया’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता गिरीश कुमार को उम्मीद है कि वह अपनी इस पारिवारिक फिल्म के जरिए लोगों के दिल तक पहुंचने में कामयाब रहेंगे. प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेत्री श्रुति हासन के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे गिरीश :24: का मानना है कि फिल्म जगत में […]
फिल्म ‘रमइया वस्तावैया’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता गिरीश कुमार को उम्मीद है कि वह अपनी इस पारिवारिक फिल्म के जरिए लोगों के दिल तक पहुंचने में कामयाब रहेंगे. प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेत्री श्रुति हासन के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे गिरीश :24: का मानना है कि फिल्म जगत में उनके जैसे नए कलाकारों के लिए यह सबसे अच्छा समय है.
गिरीश ने कहा, ‘‘मैं पिछले कुछ अर्से से फिल्मों की तलाश में था, लेकिन कोई अच्छी पटकथा नहीं मिल पा रही थी. मैं खुशनसीब हूं कि मैं ऐसे समय में फिल्म उद्योग कदम रख रहा हूं, जब नए कलाकारों को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.’’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में गिरीश एक ऐसे एनआरआई की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे एक भारतीय लड़की से प्यार हो जाता है. इस फिल्म में गिरीश और श्रुति के साथ रणधीर कपूर, पूनम ढिल्लो और विनोद खन्ना मुख्य भूमिका में हैं.