सलमान ने दिया आमिर का साथ, कहा ”क्या ”पीके”…
मुंबई : बॉलीवुड कि जानेमाने अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ के खिलाफ दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बीच सलमान खान और करण जौहर समेत कई बॉलीवुड हस्तियां आज फिल्म के समर्थन में आ गयीं. बजरंग दल और हिन्दू सेना जैसे दक्षिणपंथी संगठनों ने फिल्म में हिन्दू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाते […]
मुंबई : बॉलीवुड कि जानेमाने अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ के खिलाफ दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बीच सलमान खान और करण जौहर समेत कई बॉलीवुड हस्तियां आज फिल्म के समर्थन में आ गयीं. बजरंग दल और हिन्दू सेना जैसे दक्षिणपंथी संगठनों ने फिल्म में हिन्दू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाते हुए धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
बॉलीवुड अभिनेता और आमिर के दोस्त सलमान खान ने फिल्म का समर्थन करते हुए कहा,’ क्या ‘पीके’ एक शानदार फिल्म नहीं है?’ फिल्म को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन की आलोचना करते हुए निर्देशक करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, ‘सेंसर बोर्ड से सही तरीके से पास हुई फिल्म पर हमला बंद करना होगा. हम किस तरह के लोकतंत्र में रह रहे हैं?? किसी भी फिल्म को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए ना ही ऐसा करने की मंजूरी दी जानी चाहिए.’
जानेमाने निर्माता रितेश सिधवानी ने फिल्म का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘ ‘पीके’ जरूर देखनी चाहिए. मैं आस्तिक हूं और फिल्म कहीं भी हमारी भावनाओं को आहत नहीं करती ना ही धर्म पर सवाल करती है. असल में यह आपको प्यार करना सिखाती है ना कि ईश्वर के नाम पर डरना. फिल्म तथाकथित धार्मिक प्रतिनिधियों की हमारे और हमारी आस्था के बीच भूमिका पर सही तरीके से सवाल करती है.’
अभिनेता-निर्माता उदय चोपडा ने कहा, ‘यह (पीके) बहुत शानदार फिल्म है. मैं प्रभावित हुआ. यह सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है जिसे हर भारतीय को देखना चाहिए.’ फिल्मकार शेखर कपूर ने ट्वीट किया,’ मुझे ‘पीके’ बहुत मनोरंजक लगी. लेकिन मैं अब भी हमारे कुछ आध्यात्मिक गुरुओं द्वारा लोगों के लिए के लिए किए जा रहे निस्वार्थ काम की सराहना करता हूं.’
अभिनेता रणवीर शौरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ पीके के खिलाफ तोड़-फोड़ कर रहे बेवकूफों को अपना काम करना चाहिए, लेकिन हम जानते हैं कि यही उनकी आजीविका है.’ निर्देशक राजकुमार हिरानी ने आज एक बयान में कहा कि उनका इरादा किसी की भी भावनाएं आहत करना नहीं था और फिल्म धर्म की सच्ची भावनाओं को बरकरार रखते हुए ‘केवल इसके दुरुपयोग’ की निंदा करती है.
फिल्म ‘पीके’ 19 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में अनुष्का शर्मा, संजय दत्त और सुशांत सिंह राजपूत और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 246.32 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. एक ओर जहां प्रदर्शन लगातार जारी है वहीं फिल्म का कमाई में भी इजाफा हो रहा है.