बॉलीवुड हस्तियों ने किया ट्वीट, कहा ”धोनी? क्‍यों? आपकी कमी खलेगी…”

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के टेस्ट मैचों से संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने ट्विटर पर उनकी तारीफ की. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के हाथों मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद सभी प्रारूप में खेलने की वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:55 AM

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के टेस्ट मैचों से संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने ट्विटर पर उनकी तारीफ की. 33 वर्षीय खिलाड़ी ने भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया के हाथों मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद सभी प्रारूप में खेलने की वजह से होने वाली थकान का हवाला देते हुए आज टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की.

‘अगली’ फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया, ‘ धोनी? क्यों? आपकी कमी खलेगी.’ वहीं अभिनेता अर्जुन कपूर ने लिखा, ‘ धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया? ऐसा लगता है कि उन्होंने कल ही क्रिकेट में पदार्पण किया था. समय उड़ जाता है जैसे उनके बल्ले से लगकर गेंद उड़ जाती है. वह दिग्गज हैं.’
निर्देशक शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा,’ हम आपको याद करेंगे एमएस धोनी. एक गूढ खिलाडी.कप्तान.व्यक्ति. आप जब तक मैदान में रहते थे कुछ भी हो सकता था.’ ‘मेरे डैड की मारुति’ फिल्म के अभिनेता शाकिब सलीम ने लिखा,’ धोनी इस युग के सबसे प्रभावशाली खिलाडियों में से एक हैं. खुदकिस्मत हूं कि उन्हें खेलते हुए देखा. अब विश्वकप लेकर आओ धोनी.’
अभिनेता राहुल बोस ने ट्वीट किया,’ आखिरी समय का खेल और धोनी का टेस्ट क्रिकेट से सन्यास नहीं देख पाया.’ अभिनेता अर्जुन रामपाल ने लिखा, ‘ हमारे कप्तान धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. आपके नेतृत्व ने हमें शानदार क्षण दिए. आपकी कमी खलेगी. आप सर्वश्रेष्ठ हैं.’ विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी देश के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे. उनके नेतृत्व में भारत आईसीसी की टेस्ट और वनडे रैकिंग में शीर्ष पर पहुंचा.

Next Article

Exit mobile version