मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि अपनी आगामी फिल्म ‘शमिताभ’ के संपादन का हिस्सा बनकर वह आनंद उठा रहे हैं और प्रक्रिया में इस्तेमाल उच्च प्रौद्योगिकी से वह प्रभावित हैं. फिल्म का निर्देशन ‘पा’ के निर्देशक रह चुके आर बाल्की कर रहे हैं.
फिल्म में ‘रांझणा’ में काम कर चुके अभिनेता धनुष और कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन भी काम कर रही हैं. अक्षरा की यह पहली फिल्म है. फिल्म के लिए अक्षरा ने काफी मेहनत की है. वहीं तीनों पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म को पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म में अमिताभ एक अलग ही लुक में नजर आयेंगे.
फिल्म के संपादन में उच्च प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की तारीफ करते हुए अभिनेता ने कहा,’ दिन शमिताभ के साथ बिताया. इसके प्रचार, इसके प्रदर्शन की योजना और बाकी बातों पर चर्चा.’ 72 वर्षीय बच्चन ने याद किया कि कैसे अभिनेताओं को पहले संपादन कक्ष में घुसने नहीं दिया जाता था. उन्होंने कहा कि अब अभिनेताओं का संपादन करने वालों के साथ बैठना सामान्य बात है.
इस फिल्म के अलावा बिग बी अपनी आगामी फिल्म ‘पीकू’ और ‘वजीर’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. ‘पीकू’ में बिग बी दीपिका पादुकोणऔर इरफान खान के साथ नजर आयेंगे. वहीं ‘वजीर’ में वे फरहान अख्तर के साथ काम कर रहे हैं. तीनों ही फिल्म अगले साल रिलीज होगी.