B-Town के सितारों ने भी दी प्रशंसकों को बधाई…

मुंबई : बॉलीवुड के कई सितारों ने नये साल के मौके पर अपने प्रशंसकों को बधाई दी है. महानायक अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने प्रशंसकों के मंगलमय जीवन की कामना की है. बच्चन ने पोस्ट किया,,’ सूर्योदय की नई किरणों पूरे साल हमारे लिए अपनी चमक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 3:18 PM

मुंबई : बॉलीवुड के कई सितारों ने नये साल के मौके पर अपने प्रशंसकों को बधाई दी है. महानायक अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने अपने प्रशंसकों के मंगलमय जीवन की कामना की है.

बच्चन ने पोस्ट किया,,’ सूर्योदय की नई किरणों पूरे साल हमारे लिए अपनी चमक बिखेरती रहें तथा एकता और खुशहाली लाएं..’ खिलाड़ी अक्षय ने ट्वीट किया कि,’ आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं..’ उम्मीद करता हूं कि आप सभी नए साल में नए लक्ष्य को पाने के उद्देश्य से नई चुनौतियों के लिए तैयार रहेंगे..’

‘पीके’ की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने प्रशंसकों को नये साल की बधाई देते हुए लिखा, ‘हैप्पी न्यू इयर… इस अद्भुत साल का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का शुक्रिया. यह साल भी आपके लिए बेहतर हो. हमेशा खुश रहें और आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे.’

अपनी तीन संतानों के साथ नए साल का जश्न मना रहे सुपरस्टार शाहरुख खान ने लिखा, ‘ दो दिन (48 घंटे) अपनी त्रिमूर्ति के साथ बिना किसी व्यवधान के, विशुद्ध, अपेक्षा रहित और बिना शर्त प्यार के साथ बिताउंगा. आर्यन, सुहाना, अबराम.. आप तीनों के बगैर मेरी जिंदगी में खालीपन रहता.’

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने कहा,’ हैप्पी न्यू इयर.. आप सभी के लिए 2015 खूब अच्छा रहेगा.. यह मेरी भविष्यवाणी है…’ अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ट्वीट किया,’ आप सभी के लिए यह साल खुशी से भरपूर और ‘तेवर’ के जोश से भरा हो… आप सभी मेरी दुआओं में बसते हैं…’ नए साल में मनोज की फिल्म ‘तेवर’ रिलीज होने वाली है. इसी तरह अभिनेता अरशद वारसी, विवेक ओबराय, अन्नू कपूर और गायिका श्रेया घोषाल ने भी ट्विटर पर प्रशंसकों को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version