OMG…कपिल शर्मा की तीन बीवियां ?

जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा अब बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं. कपिल अब्‍बास-मस्‍तान के निर्देशन में बन रही फिल्‍म ‘किस किस से प्‍यार करूं’ से डेब्‍यू करने जा रहे हैं. दर्शक कपिल के शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ को खासा पसंद करते हैं. इस शो में कई जानेमाने स्‍टार आते है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 4:52 PM

जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा अब बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं. कपिल अब्‍बास-मस्‍तान के निर्देशन में बन रही फिल्‍म ‘किस किस से प्‍यार करूं’ से डेब्‍यू करने जा रहे हैं. दर्शक कपिल के शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ को खासा पसंद करते हैं. इस शो में कई जानेमाने स्‍टार आते है और दर्शकों से रूबरू होते है. इसके अलावा कई फिल्‍मी हस्तियां अपनी फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर भी इस शो में पहुंचती हैं.

कपिल ने फिल्‍म के बारे में बताते हुए कहा कि,’ मेरी तीन बीवियां हैं. जी हां इस फिल्‍म में मेरी तीन बीवियां हैं. यह एक सा्फ-सुथरी फिल्‍म है. यह एक कॉमेडी फिल्‍म है. इस फिल्‍म में मैं बहुत स्‍मार्ट लग रहाहूं.’ वहीं कपिल ने आगे बताया कि,’ मैं 1996 से लेकर आजतक कई चीज़ें हैं जो आज मुझे यहां तक लेकर आई हैं. अमृतसर के थिएटर के दिन या लाफ़्टर चैलेंज में आना हर स्टेप अहम है. इससे जुड़ी सभी घटनाएं मेरे लिए जरूरीहैं.

कपिल इस फिल्‍म का लेकर खासा उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि दर्शक इस फिल्‍म को पसंद करेंगे. फिल्‍म में कपिल का लुक भी दर्शकों को पसंद आयेगा. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि कपिल बड़े पर्दे पर क्‍या धमाल मचाते हैं?

Next Article

Exit mobile version