बिहार में आमिर की ”पीके” हुई कर मुक्त, पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की तारीफ

पटना : उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार सरकार ने भी आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ को कर मुक्त कर दिया है. इसके पहले जदयू नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिल्म को 10 में से 10 नंबर देते हुए कहा कि लोगों को इसे देखना चाहिए. यह एक अच्‍छी फिल्‍म है. राज्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 10:08 AM

पटना : उत्तर प्रदेश के बाद अब बिहार सरकार ने भी आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ को कर मुक्त कर दिया है. इसके पहले जदयू नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिल्म को 10 में से 10 नंबर देते हुए कहा कि लोगों को इसे देखना चाहिए. यह एक अच्‍छी फिल्‍म है.

राज्य के वाणिज्य कर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा,’ हमने ‘पीके’ को कर मुक्त घोषित कर दिया है. सिनेमाघरों में इसे देखने वाले लोगों पर मनोरंजन कर नहीं लगेगा. यह एक अच्छी फिल्म है और धर्म के नाम पर पाखंड तथा अंधविश्वास पर हमला करती है. कर मुक्त हो जाने से और लोग इसे देख पाएंगे.’ नीतीश कुमार ने यह फिल्म देखी और इसकी जमकर तारीफ की.

कुमार ने एक सोशल मीडिया साइट पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,’ कोई भी ऐसी अच्छी फिल्म का कैसे विरोध कर सकता है? यह काफी अच्छी बनी हुई है. एक सरल संदेश देती है. यह कहीं से आस्था पर चोट नहीं करती बल्कि पाखंड को निशाना बनाती है… मैं इसे 10 में से 10 नंबर देता हूं. बिहार में भी विभिन्न स्थानों पर हिन्दू दक्षिण पंथी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया था.

वहीं फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्‍म में आमिर के अलावा अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्‍त, बोमन ईरानी और सौरभ तिवारी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म में आमिर ने एलियन के भूमिका निभाई है. फिल्‍म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है.

Next Article

Exit mobile version