उत्तर प्रदेश : बॉलीवुड के जानेमाने आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ को मनोरंजन कर से छूट देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने कथित तौर पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला जलाया. इसे लेकर भाजपा महिला मोर्चा की 15 सदस्यों के खिलाफ चंदौसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
चंदौसी के थानाध्यक्ष गिरीश चौधरी ने आज यहां बताया कि पीके को मनोरंजन कर से छूट दिये जाने के विरोध में कल रात प्रदर्शन कर रही भाजपा महिला मोर्चे के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में भाजपा महिला मोर्चे की सदस्यों नीलम गुप्ता, शोभा रानी, राम प्यारी, लीलावती और सावित्री सहित 15 महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
गौरतलब है कि पीके फिल्म में कथित रुप से हिन्दू भावनाओं को भडकाने के आरोप में कुछ हिन्दू संगठनों के विरोध और प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस फिल्म को 31 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश में मनोरंजन कर से मुक्त कर दिया था.
मुख्यमंत्री ने सरकार के निर्णय को सही ठहराते हुए कहा था कि,’ मैंने यह फैसला फिल्म देखने के बाद लिया है, फिल्म में एक संदेश है. हम चाहते है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें.’ फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. फिल्म में आमिर खान के अलावा सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त, बोमन ईरानी और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में है. वहीं फिल्म ने आमिर खान की ही फिल्म ‘धूम 3’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.