जानिये,अक्षय की फिल्म का नाम बेबी क्यों

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘बेबी’ का नाम सुनकर खुद अक्षय काफी हैरान थे. उनका कहना था कि फिल्‍म का नाम काफी अटपटा है. दरअसल यह एक मिशन कोड है. इस फिल्‍म में अक्षय ने जबरदस्‍त एक्‍शन किया है. यह एक थ्रिलर फिल्‍म है. फिल्‍म का निर्माण नीरज पांडेय ने किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 1:18 PM

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘बेबी’ का नाम सुनकर खुद अक्षय काफी हैरान थे. उनका कहना था कि फिल्‍म का नाम काफी अटपटा है. दरअसल यह एक मिशन कोड है. इस फिल्‍म में अक्षय ने जबरदस्‍त एक्‍शन किया है. यह एक थ्रिलर फिल्‍म है. फिल्‍म का निर्माण नीरज पांडेय ने किया है. इससे पहले अक्षय और नीरज फिल्‍म ‘स्‍पेशल 26’ में काम कर चुके हैं.

दर्शक भी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. अक्षय लंबे समय के बाद एक्‍शन फिल्‍म में नजर आनेवाले हैं. इससे पहले अक्षय ज्‍यादातर कॉमेडियन फिल्‍मों में नजर आ रहे थे. ‘बेबी’ के ट्रेलर को दर्शकों ने अच्‍छा रिस्‍पांस दिया था. इस फिल्‍म का लेकर अक्षय खुद भी बेहद उत्‍साहित हैं. उनका कहना है कि इस फिल्‍म के लिए उन्‍होंने कड़ी मेहनत की है. दर्शकों का फिल्‍म पसंद आयेगी.

इससे पहले अक्षय फिल्‍म ‘इट्स एंटरटेनमेंट’ और ‘द शौकीन्‍स’ में नजर आये थे. दोनों ही कॉमेडी फिल्‍में थे. कई दर्शकों को इस बात का मलाल भी था कि अक्षय एक्‍शन फिल्‍में न‍हीं कर रहे हैं. लेकिन अब अक्षय के फैंस के लिए खुशखबरी है कि क्‍योंकि दर्शकों के खिलाड़ी अक्षय अपने पुराने अंदाज में नजर आनेवाले हैं. ‘बेबी’ 23 जनवरी को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version