सलमान को कटघरे में खड़े होने का आदेश

आज हिट एंड रन मामले में सलमान खान कटघरे में नजर आये. जब सलमान कोर्ट पहुंचे तो वे अपनी बहनों के साथ बैंच पर बैठे थे, मगर जज ने उन्हें आरोपियों की तरह कटघरे में खड़े होने का आदेश दिया. हिट एंड रन केस में सलमान की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही है. लापरवाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 10:20 AM

आज हिट एंड रन मामले में सलमान खान कटघरे में नजर आये. जब सलमान कोर्ट पहुंचे तो वे अपनी बहनों के साथ बैंच पर बैठे थे, मगर जज ने उन्हें आरोपियों की तरह कटघरे में खड़े होने का आदेश दिया. हिट एंड रन केस में सलमान की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही है. लापरवाही का केस अब गैरइरादतन हत्या के मामले में तब्दील हो चुका है.

सलमान हर बार पेशी से बचते रहे, लेकिन अब कोर्ट का रुख सख्त है. गौरतलब है कि सलमान पर मामले को लटकाए रखने की वजह से जुर्माना भी लग चुका है. सलमान पर 24 जुलाई को आरोप तय होंगे और इस दौरान उन्हें कोर्ट में हाजिर रहना होगा. ये दिन सलमान के लिए सबसे अहम दिन साबित हो सकता है. इस मामले में सलमान को 10 साल तक की जेल भी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version