Loading election data...

तमिल कार्यकर्ताओं ने की सलमान के खिलाफ प्रदर्शन, कहा ”सलमान खान डाउन डाउन”

मुम्बई: श्रीलंका में एक चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का समर्थन करने पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ आज यहां उनके निवास पर तमिल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सलमान राजपक्षे के पक्ष में प्रचार करने के लिए उनके बेटे नमल द्वारा दिए गए न्यौते को स्वीकार करते हुए हाल ही में अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 11:32 AM

मुम्बई: श्रीलंका में एक चुनाव प्रचार के दौरान राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे का समर्थन करने पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ आज यहां उनके निवास पर तमिल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

सलमान राजपक्षे के पक्ष में प्रचार करने के लिए उनके बेटे नमल द्वारा दिए गए न्यौते को स्वीकार करते हुए हाल ही में अपनी फिल्म ‘किक’ की सह अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज के साथ कोलंबो में थे.

प्रदर्शनकारियों ने ‘सलमान खान डाउन डाउन’ के नारे लगाए. उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर सुपरस्टार के खिलाफ नारे लिखे हुए थे.उपनगरीय इलाके में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर करीब दस मिनट तक प्रदर्शन चला जिसके बाद पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.

एक प्रदर्शनकारी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रदर्शन राजपक्षे के पक्ष में प्रचार करने के सलमान के कदम के खिलाफ था क्योंकि तमिल भाषी श्रीलंका की सेना और उसके राष्ट्रपति को 26 वर्षीय गृहयुद्ध के दौरान हुई तमिलों की हत्या के लिए कथित तौर पर जिम्मेदार मानते हैं.

Next Article

Exit mobile version