लता मंगेशकर ने पुण्यतिथि पर पंचम दा को याद किया

मुंबई : सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने प्रख्यात संगीतकार आर डी बर्मन की 21वीं पुण्यतिथि पर उनके साथ अपने पुराने संबंधों को याद किया. आरडी बर्मन को लोग प्यार से पंचम दा बुलाते थे. 85 वर्षीय लता ने पंचम दा के साथ ढेरों हिट गाने दिए थे जिनमें आजा पिया तोहे प्यार दूं, अगर तुम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 2:30 PM

मुंबई : सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने प्रख्यात संगीतकार आर डी बर्मन की 21वीं पुण्यतिथि पर उनके साथ अपने पुराने संबंधों को याद किया. आरडी बर्मन को लोग प्यार से पंचम दा बुलाते थे.

85 वर्षीय लता ने पंचम दा के साथ ढेरों हिट गाने दिए थे जिनमें आजा पिया तोहे प्यार दूं, अगर तुम ना होते, मेरे नैना सावन भादों, रैना बीती जाए, तुझसे नाराज नहीं जिंदगी जैसे गीत शामिल हैं. लता ने ट्विटर पर डाले गए एक पोस्ट में कहा, आज पंचम यानि आरडी बर्मन की 21वीं पुण्यतिथि है. ऐसा गुणी कलाकार सदियों में एक पैदा होता है, वे गाने कंपोज भी करते थे और खुद भी अच्छा गाते थे. गानों में नए नए प्रयोग करना उन्हें बहुत पसंद था.

उन्होंने कहा, ऐसे कलाकार को मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि. लता ने साथ में बर्मन द्वारा संगीतबद्ध अपने दो पसंदीदा गानों तेरे बिना जिया जाए ना और बांहों में चले आओ का लिंक भी पोस्ट किया. पंचम दा का चार जनवरी, 1994 को निधन हो गया था. आखिरी बार उन्होंने फिल्म 1942: अ लव स्टोरी के लिए संगीत तैयार किया था. यह फिल्म उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी.

Next Article

Exit mobile version