Loading election data...

UP में फिल्म ”पीके” को लेकर बढ़ा बवाल…

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं उत्‍तर प्रदेश सरकार की तरफ से फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कर दिए जाने से हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन को और तेज कर दिया है. रविवार को हिंदू महासभा के कार्यकार्ताओं ने लालबाग स्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 11:28 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनता आमिर खान की फिल्‍म ‘पीके’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं उत्‍तर प्रदेश सरकार की तरफ से फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कर दिए जाने से हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन को और तेज कर दिया है. रविवार को हिंदू महासभा के कार्यकार्ताओं ने लालबाग स्थित नॉवेल्‍टी सिनेमाघर में पहुंच कर लगभग 20 मिनट तक काउंटर बंद करा दिया था. साथ ही फिल्‍म के पोस्‍टर भी फाड़ डाले.

आप को बता दें‍ कि सभी कार्यकर्ता सभी के प्रचारक दिनेश पांडेय के नेतृत्‍व में पहूंचे थे. प्रदर्शनकारियों ने फिल्‍म के पोस्‍टरों को फाड़कर सिनेमाघर के ऊपर लगे पोस्‍टर पर अंडे फेंक कर फिल्‍म के खिलाफ कड़ा विरोध जताया. कार्यकर्ताओं के उग्र व्‍यवहार को देखते हुए भारी संख्‍या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर उन्‍हें शांत कराया.
हिंदू संगठन के श्‍याम सोनकर ने कहा कि,’ फिल्‍म ‘पीके’ में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है. लव-जेहाद को भी बढावा दिया गया है. वहीं मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने फिल्‍म पर बैन लगाने के बजाय टैक्‍स फ्री कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया है. इस फिल्‍म से भारतीय संस्‍कृति का मजाक उड़ाया जा रहा है.’
वहीं विरोध प्रदर्शन के बावजूद फिल्‍म ‘पीके’ बॉलीवुड की पहली फिल्‍म बनगयीहै जिसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 300 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्‍म में आमिर खान के अलावा अनुष्‍का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, बोमन ईरानी, संजय दत्‍त और सौरभ शुक्‍ला मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

Next Article

Exit mobile version