मराठी रंगमंच की कलाकार और टीवी अभिनेत्री सुप्रिया पाथारे ने दावा किया है कि राजस्थान में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक निर्माता ने उन्हें तीन दिनों तक कैद रखा था. लेकिन दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के हस्तक्षेप के बाद वह बच गई थी. हालांकि उन्होंने निर्माता के नाम और घटनास्थल के वास्तविक पते का खुलासा नहीं किया है.
एक ऑडिटोरियम में ‘महिला सुरक्षा परिसंवाद’ को संबोधित करते हुए अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि कैसे निर्माता उन्हें छल से राजस्थान में एक फिल्म की शूटिंग के लिए ले गया? बंदूक का भय दिखाकर अभिनय भी कराया.
उन्होंने आगे बताया कि,’ शूटिंग के दौरान मैं अकेली थी. तीन महीने तक बंदूक का भय दिखाकर उसने मुझसे अभिनय करवाया. निर्माता ने मुझे अपने परिसर में कैद कर रखा था. मुझे सिर्फ अपने घरवालों से टेलीफोन पर बात करने की इजाजत थी. मैं बेहद डरी हुई थी.’
पाथारे ने आगे बताया कि,’ निर्माता ने मुझे मराठी में बात करने से साफ इनकार किया था. लेकिन इसके बावजूद मैंने गुप्त भाषा में अपने बहन को स्थिति के संकेत दिये.इसके बाद परिवार के लोगों ने शिवसेना संस्थापक से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद यह मामला राजस्थान के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया.’