‘भाग मिल्खा भाग’, मध्यप्रदेश में हुई कर मुक्त
भोपाल : उड़न सिख मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फीचर फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ को मध्यप्रदेश सरकार ने मनोरंजन कर से मुक्त करने का निर्णय लिया है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां अपने सरकारी निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में यह घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने तय किया है कि […]
भोपाल : उड़न सिख मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित फीचर फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ को मध्यप्रदेश सरकार ने मनोरंजन कर से मुक्त करने का निर्णय लिया है.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां अपने सरकारी निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में यह घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने तय किया है कि प्रख्यात धावक मिल्खा सिंह के जीवन से प्रेरित इस फिल्म को अपने प्रदेश में मनोरंजन कर से मुक्त किया जाए. उन्होंने इस फीचर फिल्म को ‘अद्भुत’ बताते हुए कहा कि हम इसे मनोरंजन कर से मुक्त करने जा रहे हैं और यह निर्णय आज ही लिया गया है.