16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”शमिताभ” का ट्रेलर लॉन्‍च, धनुष-अमिताभ की मिक्‍चर है ”SHamitabh”

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन और अभिनेता धनुष की आगामी फिल्‍म ‘शमिताभ’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. ट्रेलर धनुष और अमिताभ दोनों का एक मिला-जुला तोड़ है. फिल्‍म के अ्रेलर को देखकर लेता है कि इसमें कोई बड़ा संस्‍पेंस छुपा हुआ है. अमिताभ एक किसी बड़ी घटना से चोट खाए इंसान की तरह नजर […]

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन और अभिनेता धनुष की आगामी फिल्‍म ‘शमिताभ’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है. ट्रेलर धनुष और अमिताभ दोनों का एक मिला-जुला तोड़ है. फिल्‍म के अ्रेलर को देखकर लेता है कि इसमें कोई बड़ा संस्‍पेंस छुपा हुआ है. अमिताभ एक किसी बड़ी घटना से चोट खाए इंसान की तरह नजर आये हैं.

ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर दर्शकों की भीड़ देखकर यह अंदाजा ल्रगाया जा सकता है कि दर्शकों को भी इस फिल्‍म का खासा इंतजार है. वहीं अमिताभ ने लॉन्च के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर फैन्स की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा कि उन्हें एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि यह फिल्म का प्रीमियर है.

इस फिल्म में मशहूर अभिनेता कमल हासन की बेटी अक्षरा भी दिखाई देंगी. अक्षरा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर ही हैं. उनकी जोड़ी धनुष के साथ बनाई गई है. फिल्‍म का नाम अभिनेता धनुष के नाम का आखिरी अक्षर ‘श’ और अमिताभ के नाम के आखिरी तीन अक्षर ‘मिताभ’ को लेकर ‘शमिताभ’ रखा नाम रखा गया है. नाम की तरह ही फिल्‍म में दोनों का मिक्‍चर देखने को मिलेगा.

फिल्म के निर्देशक आर. बालाकृष्णन उर्फ आर. बल्की हैं. इससे पहले बल्कि और अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘चीनी कम’ और ‘पा’ में साथ किया है. वर्ष 2009 में आई बल्कि और अमिताभ की फिल्म ‘पा’ ने नेशनल फिल्म अवार्ड, फिल्म फेयर अवार्ड, स्क्रीन अवार्ड और आइफा अवार्ड सहित कई अवार्ड शो में बेस्ट एक्टर, बेस्ट फिल्म का अवार्ड अपने नाम कर लिया था. ऐसे में दर्शक फिर एकबार फिल्‍म में कुछ नया देखने के लिए आतुर हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=CzJfGRrHlxY

फिल्म में अमिताभ बच्चन का एक डॉयलॉग भी है, ‘है कोई पानी जो चढ़ती है व्हिस्की के बिना…वो पानी है मैं व्हिस्की हूं.’ इस डायलॉग में कुछ संस्‍पेंस जरूर नजर आता है. फिल्‍म 6 फरवरी को रिलीज हो रही है. इससे पहले धनुष फिल्‍म ‘रांझणा’ में नजर आ चुके हैं. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग को खासा पसंद किया था. अब तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही यह पता चल पाएगा कि इस बार यह जोड़ी दर्शकों के लिए क्या नया लेकर आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें