फिर जेल जायेंगे मुन्ना भाई, छुट्टी समाप्त

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता संजय दत्‍त की छुट्टी की अवधि खत्‍म होनेवाली है. आज उन्‍हें वापस यरवदा जेल जाना पड़ेगा. वहीं खबरें आ रही थी कि संजय दत्‍त ने फरलो (विशेष परिस्थितियों में मिलने वाली छुट्टी) खत्‍म होने से कुछ दिन पहले छुट्टी की अवधि बढ़ाने की गुजारिश की थी, लेकिन अभी तक उन्‍हें कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 10:31 AM

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता संजय दत्‍त की छुट्टी की अवधि खत्‍म होनेवाली है. आज उन्‍हें वापस यरवदा जेल जाना पड़ेगा. वहीं खबरें आ रही थी कि संजय दत्‍त ने फरलो (विशेष परिस्थितियों में मिलने वाली छुट्टी) खत्‍म होने से कुछ दिन पहले छुट्टी की अवधि बढ़ाने की गुजारिश की थी, लेकिन अभी तक उन्‍हें कोई जवाब नहीं मिला है.

वैसे भी संजय दत्‍त के बार-बार जेल से बाहर आने को लेकर सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में उनकी छुट्टी की अवधि बढ़ाए जाने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है. संजय दत्‍त पिछले महीने 24 दिसंबर को परिवार के साथ नव वर्ष मनाने के लिए फरलो लेकर आये थे. हालांकि दो दिन बाद ही महाराष्‍ट्र सरकार ने उन्‍हें मिल रही लगातार फरलो की जांच के भी आदेश दिये थे.

संजय दत्‍त को इससे पहलेअक्तूबर2013 में मेडिकल और उसी साल दिसंबर में पत्‍नी के बीमार होने के आधार पर 28-28 दिनों के लिए फरलो मिल चुका था. संजय दत्‍त मई 2013 से मई 2014 तक फरलो पर लगभग 100 दिन से ज्‍यादा जेल से बाहर वक्‍त बिता चुके हैं.

जेल विभाग के अधिकारी ने बताया कि,’ दस दिन पहले ही संजय दत्‍त ने फरलों की अवधि बढ़ाने का आवेदन दिया था. इस पर विचार हो रहा है. संजय के वकील हितेश जैन का कहना है कि अर्जी के संबंध में वह अधिकारियों के जवाब का इंतजार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version