बायोपिक फिल्म में कंगना के साथ काम करने को उत्सुक हैं हंसल मेहता
बॉलीवुड की ‘क्वीन’ जानीमानी अभिनेत्री कंगना राणावत जल्द ही बायोपिक फिल्म में नजर आयेंगी. सूत्रों के मुताबिक फिल्मकार हंसल मेहता जल्द ही बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने कंगना में रूचि दिखाई है. वहीं कंगना भी चाहती थी कि वे किसी बायोपिक में काम करें तो वह यह सुनहरा मौका […]
बॉलीवुड की ‘क्वीन’ जानीमानी अभिनेत्री कंगना राणावत जल्द ही बायोपिक फिल्म में नजर आयेंगी. सूत्रों के मुताबिक फिल्मकार हंसल मेहता जल्द ही बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने कंगना में रूचि दिखाई है. वहीं कंगना भी चाहती थी कि वे किसी बायोपिक में काम करें तो वह यह सुनहरा मौका गंवाना नहीं चाहेंगी.
फिल्म ‘क्वीन’ से कंगना ने खासा सुर्खियां बटोरी थी. वहीं फिल्म के लिए कंगना भी खासा उत्साहित हैं. फिल्म ‘शाहिद’ के लिए नेशनल अवार्ड जीतने वाले मेहता फिलहाल अलीगढ़ के एक प्रोफेसर का रिक्शा वाले के साथ अफेयर पर फिल्म बना रहे हैं. वहीं खबरें आ रही थी कि हंसल पर्वतारोही बछेंद्री पाल की जीवनी पर आधारित फिल्म बना रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया है.
हंसल मेहता ने ट्वीट कर लिखा है कि,’ खबरें आ रही हैं कि कंगना को लेकर मैं एक जीवनी पर फिल्म बना रहा हूं. खबर कुछ बहुत सच भी है, मैं कंगना के साथ फिल्म बना रहा हूं. लेकिन फिल्म बछेंद्री पाल के बारे में नहीं है. मैं जल्द ही सारी बातें साझा करूंगा.’
इससे पहले देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी बायोपिक फिल्म ‘मैरीकॉम’ में नजर आई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और प्रियंका की एक्टिंग की खासा तारीफ भी हुई थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि कंगना बायोपिक में दर्शकों को कितना पसंद आती है.