जानिये क्‍यों ”लाल” रंग लुभाता है ऐश्‍वर्या राय को

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय को लाल रंग बेहद पसंद है. लोरियल की ब्रैंड एम्बेसेडर ऐश्वर्या को लाल रंग सबसे अच्छा क्यों लगता है? यह सबको ऐश्‍वर्या ने खुद बताया. ऐश मुंबई में ब्यूटी प्रोडक्ट, ख़ासतौर पर लाल रंग की लिपस्टिक को लॉन्च करने पहुंची थी. उनका कहना है कि लाल रंग बहुत शुभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 3:57 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय को लाल रंग बेहद पसंद है. लोरियल की ब्रैंड एम्बेसेडर ऐश्वर्या को लाल रंग सबसे अच्छा क्यों लगता है? यह सबको ऐश्‍वर्या ने खुद बताया. ऐश मुंबई में ब्यूटी प्रोडक्ट, ख़ासतौर पर लाल रंग की लिपस्टिक को लॉन्च करने पहुंची थी. उनका कहना है कि लाल रंग बहुत शुभ होता है और कई पर्व-त्‍योहारों में लाल रंग का इस्‍तेमाल किया जाता है.

ऐश्‍वर्या ने आगे बताया कि,’ औरतों की सिंदूर का रंग लाल होता है. शादी के जोड़े भी अक्‍सर लाल रंग के ही होते हैं. लाल रंग का हमारे जीवन में बहुत महत्‍व है. लाल लिपस्टिक लगाने के बाद आपको ज्‍यादा मेकअप करने की जरूरत ही नहीं होती. ये आपके होठों के साथ-साथ आपके चेहरे की खूबसूरती को भी बढ़ाता है. ‘

ऐश्‍वर्या ने लॉचिंग के मौके पर खुद भी लाल ही लिपस्टिक लगाई थी. उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें भी रेड कलर की लिपस्टिक बेहद पसंद है. ऐश्‍वर्या ने एक और बात का खुलासा करते हुए कहा कि उनके पति और अभिनेता अभिषेक जब भी उन्‍हें जल्‍दी तैयार होने के लिए कहते हैं तो वे रेड लिपस्टिक का ही प्रयोग करती हैं और जल्‍दी तैयार हो जाती है.

Next Article

Exit mobile version