मुंबई : चौदह दिन की छुट्टी (फरलो) पर जेल से बाहर आए अभिनेता संजय दत्त जेल अधिकारियों द्वारा छुट्टी बढाने से इंकार करने पर आत्मसमर्पण करने के लिए यहां अपने घर से रवाना हुए.
महाराष्ट्र गृह विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई से कहा,’ हमारे विभाग ने पुलिस अधिकारियों से उनकी (दत्त की) छुट्टी बढाने पर हमें रिपोर्ट देने के लिए कहा था. हम जानना चाहते थे कि उन्होंने क्या कारण बताए हैं और वे कितने स्वाभाविक हैं. लेकिन हमें अभी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है.’
एके 56 राइफल अवैध रुप से रखने और इसे नष्ट करने से जुड़े वर्ष 1993 के मुंबई श्रृंखलाबद्ध विस्फोट मामले में दोषी 55 वर्षीय अभिनेता को 24 दिसंबर को पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल के अधिकारियों ने 14 दिन की छुट्टी दी थी.दत्त ने अपने घर से रवाना होते समय संवाददाताओं से कहा कि,’ उन्होंने 27 दिसंबर को छुट्टी बढाने के लिए आवेदन दिया था और आवेदन पर अभी विचार किया जा रहा है.’
अभिनेता ने कहा,’ हमने 27 दिसंबर को छुट्टी बढाने के लिए आग्रह किया था जिस पर अभी विचार किया जा रहा है. चूंकि कानून कहता है कि अगर और छुट्टी का आवेदन नामंजूर होता है तो मुझे अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करना चाहिए, इसलिए मैं अब ऐसा करने जा रहा हूं.’
दत्त को इससे पहले अक्तूबर 2013 में स्वास्थ्य आधार पर 28 दिन की छुट्टी मंजूर हुई थी जिसके बाद उन्हें दिसंबर 2013 को उनकी ‘बीमार’ पत्नी मान्यता के साथ रहने के लिए इसी तरह की छुट्टी मिली थी.विवाद उस समय शुरु हुआ था जब अखबारों में मान्यता के एक फिल्म स्क्रीनिंग में कथित रुप से शामिल होने की तस्वीरें छपीं, जिसके बाद छुट्टी के लिए अभिनेता के दावे पर सवाल खडे हुए थे.